जयपुर.राजधानी की करणी विहार थाना इलाके में एक महिला को नौकरी लगाने का झांसा देकर 1.68 लाख रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है. पीड़ित महिला ने शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि उसने एक दैनिक अखबार में नौकरी की विज्ञप्ति पढ़कर दिए गए नंबर पर संपर्क किया. जिस पर विपिन गुप्ता नाम के एक व्यक्ति ने खुद को कंपनी का अधिकारी बताकर सपना गुप्ता को नौकरी देने की बात कही.
पढ़ें- #JeeneDo: जबरन घर में घुस विवाहिता से दुष्कर्म, मामला दर्ज
इसके बाद अलग-अलग लोगों ने खुद को कंपनी का कर्मचारी बताकर सपना को फोन कर विभिन्न चार्ज के नाम पर कुल 1.68 लाख रुपए हड़प लिए. इसके बाद भी ठगों ने सपना से और रुपयों की डिमांड की जिस पर सपना ने और राशि देने से साफ इनकार कर दिया.
ठगों ने सपना से रजिस्ट्रेशन फीस, इंश्योरेंस पॉलिसी, एसेसरीज बुकिंग, एनओसी डॉक्यूमेंट, सिक्योरिटी चार्ज, सर्विस टैक्स, इनकम टैक्स आदि के नाम पर अलग-अलग टुकड़ों में राशि हड़पी. वहीं, सपना को पूरी राशि वापस रिफंड करने का झांसा देकर ठग अब इनकम टैक्स कैश हैंडलिंग के नाम पर 30 हजार रुपयों की और मांग कर रहे हैं.
फिलहाल, सपना की शिकायत पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 420 और 406 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू कर दिया है. वहीं, पुलिस विभिन्न बैंक अकाउंट, ट्रांजैक्शन डिटेल और मोबाइल नंबर के आधार पर ठगों का पता लगाने में जुट गई है.