जयपुर.राजधानी में लगातार साइबर ठगी की वारदातें बढ़ती जा रही हैं. साइबर ठग एक के बाद एक ऑनलाइन ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. जयपुर की अपराध एवं साइबर क्राइम थाना पुलिस ने ऑनलाइन ठगी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मामले में अलवर निवासी इकबाल खान को गिरफ्तार किया है.
एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अजय पाल लांबा के मुताबिक पुलिस थाना स्पेशल ऑफ सेंस एंड साइबर क्राइम जयपुर में पीड़ित धीरेंद्र कुमार शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि अज्ञात व्यक्ति ने परीचित शर्मा जी बनकर रुपए जमा कराने के एवज में फोन पर एक एक एप के माध्यम से 1 लाख 18 हजार रुपए खाते से निकाल लिए.
पढ़ेंःसलमान खान को धमकी देने वाले गैंगस्टर लॉरेन्स को सता रहा एनकाउंटर का डर
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए डीसीपी क्राइम योगेश यादव और साइबर सेल के सहायक पुलिस आयुक्त मदनलाल के निर्देशन में साइबर थाना अधिकारी सत्यपाल यादव के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया. पुलिस की स्पेशल टीम ने तकनीकी सहायता से प्रयास करते हुए आरोपी मोहम्मद इकबाल को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर ठगी करने वाले गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में भी जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है.