राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुरः भक्त ने राम मंदिर निर्माण के लिए 1 किलो चांदी की ईंट धर्मेंद्र महाराज को सौंपी - 1 किलो चांदी की ईंट

श्री राम के जन्मस्थल अयोध्या धाम में भगवान श्री राम की जन्मस्थली पर जल्द ही राम मंदिर का निर्माण कार्य शुरू होना है. जिसका भूमि पूजन 5 अगस्त को होनी है. जिसको देखते हुए राजगढ़ दादूपंथी ठिकाना गंगाबाग के महंत प्रकाश दास महाराज ने 1 किलो चांदी की ईंट मंदिर निर्माण के लिए आचार्य धर्मेंद्र महाराज को भेंट की है.

राजस्थान न्यूज, jaipur news
श्री राम मंदिर निर्माण के लिए भेंट की 1 किलो चांदी की ईंट

By

Published : Jul 27, 2020, 9:48 AM IST

विराटनगर (जयपुर).श्री राम के जन्म स्थल अयोध्या धाम में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की जन्मस्थली पर होने वाले मंदिर निर्माण भूमि पूजन के लिए राजगढ़ दादूपंथी ठिकाना गंगाबाग के महंत प्रकाश दास महाराज ने 1 किलो चांदी की ईंट मंदिर निर्माण के लिए आचार्य धर्मेंद्र महाराज को भेंट की है. जिसे स्वयं आचार्य अयोध्या लेकर जाएंगे.

पांडवों के अज्ञातवास स्थान पंच खंडपीठ पीठाधीश्वर आचार्य धर्मेंद्र महाराज अयोध्या राम जन्म भूमि पूजन में हिस्सा लेंगे. साथ ही एक शुभकामना बधाई संदेश राम जन्मभूमि न्यास अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास जी महाराज को सौंपेंगे.

श्री राम मंदिर निर्माण के लिए भेंट की 1 किलो चांदी की ईंट

महंत प्रकाश दास महाराज ने बताया कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण पूजन कार्यक्रम के लिए अपनी भावना प्रभु श्री राम के चरणों में अर्पित की. जिस पर 5 अगस्त 2020 को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या भूमि पूजन कार्यक्रम मे शामिल होंगे.

पढ़ें-6 विधायकों के कांग्रेस में विलय मामले में हाईकोर्ट जाएगी बसपा, BJP विधायक की याचिका पर भी सुनवाई आज

साथ ही देश के शंकराचार्य पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर महंत, अयोध्या राम जन्म भूमि प्रन्यास, मार्गदर्शन मंडल संघ प्रमुख मोहन भागवत सहित देश की हस्तियां शामिल हो रही है. अलवर जिले की ओर से राजगढ़ दादूपंथी ठिकाना गंगा बागकी पवित्र चांदी की ईट मंदिर निर्वाणनीव में लगेगी. इस कार्यक्रम में विमल शर्मा, इंद्रमणि शर्मा, श्याम छिपा, गोपाल शर्मा, मामराज मीणा, रमेश नारवाल आदि मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details