जयपुर.तकनीक के सहारे सोशल मीडिया पर रीट 2022 के पेपर सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले को धर दबोचा गया (REET Leak 2022). रीट-2022 में 24 जुलाई को चौथी पारी के प्रश्न पत्र को फाड़कर ले जाने वाले परीक्षार्थी को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने ढूंढ लिया है. इस परीक्षा में हर पेपर का अलग क्यूआर कोड था. सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस पेपर के क्यूआर कोड की जांच के बाद बोर्ड ने जालोर के परीक्षार्थी सरवन खान को गिरफ्तार किया है (Reet Leak Accused Caught Through QR Code ).
इस बार रीट परीक्षा में स्पष्ट निर्देश थे कि परीक्षार्थी प्रश्न पत्र पुस्तिका साथ नहीं ले जा सकते. इसे वीक्षकों को सौंपना है. लेकिन जालोर का एक अभ्यर्थी लेवल-2 के पेपर के कुछ पन्ने फाड़कर साथ ले गया था बाकी पुस्तिका जमा करा दी थी. सोशल मीडिया पर 25 जुलाई को वायरल हुए पेपर की तस्वीरें माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने गोपनीय प्रेस को भेजीं. इसमें सामने आया कि ये पन्ने जालोर जिले की चौथी पारी के संभव हैं.
बोर्ड ने जालोर जिले से पहुंची सभी केंद्रों की प्रश्न पत्र पुस्तिकाओं को जांचा. इसमें केंद्र संख्या 51808 के बक्से में रखी एक पुस्तिका के पृष्ठ संख्या 79 से 90 तक गायब थे. पुलिस जांच में सामने आया कि ये केंद्र दयापुरा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में था. इस केंद्र में कॉपी क्रमांक 4221714 और सीरीज बी के कई पेज गायब थे. ये कॉपी सरवन खान (नामांकन संख्या 518702764) को आवंटित की गई थी. सरवन जालोर की रानीवाड़ा तहसील के वगतपुरा का रहने वाला है.