जयपुर. जेडीए की विजिलेंस टीम ने जोन 14 के क्षेत्राधिकार पदमपुरा रोड के पास एक बीघा सरकारी भूमि पर सीमेंट के पिलर लगाकर तारबंदी कर अतिक्रमण किया गया था. जिसे राजस्व और तकनीकी स्टाफ की निशानदेही पर प्रवर्तन दस्ते ने ध्वस्त करते हुए जेडीए स्वामित्व की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया.
इसके साथ ही ग्राम वाटिका के पास स्थित कुमारिया वास रोड पर करीब 4 बीघा निजी खातेदारी कृषि भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाई जा रही थी. यहां ग्रेवल सड़कें और प्लाटों के डिमार्केशन किए गए थे. जिसे जेसीबी की मदद से हटाया गया. साथ ही कृषि भूमि पर अवैध कॉलोनी विकसित करने और गैर कृषि उपयोग किए जाने के कारण संबंधित निजी खातेदारों के खिलाफ धारा 175 राजस्थान काश्तकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई कर, खातेदारी सरकार के नाम करने के संबंध में कार्रवाई के लिए जोन उपायुक्त को लिखा गया.