राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बीकानेर: हाईटेंशन लाइन से टकराने के बाद ट्रक में लगी आग, बुझाने आए व्यक्ति की करंट से मौत - करंट लगने से युवक की मौत

बीकानेर की गजनेर थाना क्षेत्र के गांव में सोमवार देर रात एक ट्रक में आग लग गई. दरअसर ट्रक हाईटेंशन विद्युत तारों से टकराने के बाद ट्रक में भी करंट उतर आया और वह आग का गोला बन गया. ट्रक में लगी आग बुझाने के प्रयास में एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई.

बीकानेर की खबर, bikaner news
ट्रक में लगी आग

By

Published : Dec 15, 2020, 11:40 AM IST

बीकानेर. जिले के गजनेर थाना क्षेत्र के चानी गांव में एक ट्रक हाईटेंशन विद्युत तारों से टकरा गया. बिजली के तारों से टकराने की वजह से ट्रक में करंट उतर आया और ट्रक में आग लग गई, लेकिन ट्रक में उतरे करंट की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. सोमवार देर रात को हादसा हुआ.

ट्रक में लगी आग

गजनेर थानाधिकारी भजनलाल ने बताया कि ट्रक में मिट्टी भरी हुई थी. मिट्टी खाली करते समय ट्रक का पिछला हिस्सा हाईटेंशन विद्युत तारों से टकरा गया. मामले की सूचना पर गजनेर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची. दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया.

पढ़ेंःचित्तौड़गढ़ में 7 लोगों की दर्दनाक मौत के बाद परिवहन मंत्री ने की बड़ी कार्रवाई, DTO और दो निरीक्षक निलंबित

दरअसल मिट्टी खाली करते वक्त ट्रक का हिस्सा वहां से ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से टकरा गया और जिसके बाद ट्रक में करंट आ गया. इस दौरान ट्रक का ड्राइवर ट्रक से कूद कर बाहर आ गया और अपनी जान बचाई.

ट्रक में लगी आग के चलते धूं-धूं कर जल रहे ट्रक को बुझाने के लिए आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे और इस दौरान वहां मौके पर पहुंचे एक व्यक्ति को भी करंट लग गया. जिसे तत्काल बीकानेर के पीबीएम अस्पताल भेजा गया लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया.

पढ़ेंःकोटा: भाजपा पार्षदों ने धर्मपुरा गौशाला में अव्यवस्थाओं को लेकर कांग्रेस को घेरा

देर रात को हुई इस घटना की जानकारी मिलने पर गांव के ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे. गजनेर थानाधिकारी भजन लाल ने बताया कि मृतक के शव को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details