राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राहुल गांधी के जन्मदिन पर मोदी सरकार के खिलाफ यूथ कांग्रेस का अनूठा विरोध-प्रदर्शन - डीजल का वितरण कर महंगाई का विरोध

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के जन्मदिन पर बीकानेर में यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार के खिलाफ अनूठे ढंग से विरोध प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने शहर के प्रमुख मार्गों पर तिपहिया वाहन चालकों को डीजल का वितरण कर महंगाई का विरोध जताया.

rahul gandhi birthday,  protest against inflation in bikaner
यूथ कांग्रेस का अनूठा विरोध-प्रदर्शन

By

Published : Jun 20, 2021, 3:44 AM IST

बीकानेर.जिलेमें शनिवार को यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के जन्मदिन पर निशुल्क डीजल का वितरण किया. यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहर के प्रमुख मार्गों पर तिपहिया वाहन चालकों को डीजल का वितरण किया.

पढ़ें- सांसद किरोड़ी लाल मीणा के बच्चों के साथ धरने पर बैठने के मामले पर बाल सरंक्षण आयोग ने कहा- राजनीति चमकाने का है तरीका

बता दें, यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हर तिपहिया वाहन चालक को एक लीटर डीजल भेंट किया. यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना था कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार मोदी सरकार की नाकामियों के खिलाफ आवाज उठाते रहे हैं, लेकिन मोदी सरकार पर इसका कोई असर नहीं हो रहा है.

यूथ कांग्रेस का अनूठा विरोध-प्रदर्शन

यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि लगातार तेल की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है, जिससे महंगाई बढ़ रही है. इससे आम आदमी को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में जहां एक ओर बेरोजगारी बढ़ रही है, तो वहीं महंगाई भी आसमान छू रही है. ऐसे में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के जन्मदिन के मौके पर हमने अनोखे ढंग से विरोध प्रदर्शन किया है ताकि केंद्र सरकार की आंख खुले.

कार्यकर्ताओं ने कहा कि तिपहिया वाहन चालक दैनिक मजदूरी कर अपना पेट पालते हैं और लगातार डीजल की बढ़ती कीमतों से उन्हें भी नुकसान हो रहा है. इसलिए हमने शनिवार को यह विरोध प्रदर्शन किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details