बीकानेर.राजस्थान केबीकानेर में निजी बिजली कंपनी BKESL (Bikaner Electricity Supply Limited) के खिलाफ अब यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मोर्चा खोल दिया है. वसुंधरा राजे सरकार के समय बीकानेर की बिजली सप्लाई को निजी बिजली कंपनी BKESL को 20 साल के लिए एमओयू कर लीज पर दिया गया था. चुनाव के समय भी बिजली कंपनी का मुद्दा सबसे ज्यादा केंद्र में रहा और अब एक बार फिर बिजली कंपनी विवादों में आ गई है.
दरअसल, बिजली चोरी के नाम पर कंपनी की ओर से की जा रही विजिलेंस का कोई ऐसा नहीं होने और लोगों के घरों में मीटर बदलने के नाम पर अतिरिक्त राशि वसूल करने का आरोप लगाते हुए यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने 6 मांगों को लेकर कंपनी के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया. इस दौरान एक बार यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए. इसके बाद मौके पर मौजूद व्यास कॉलोनी थाना प्रभारी अरविन्द भारद्वाज ने कंपनी के अधिकारियों को मौके पर बुलाया.