राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बीकानेर में दुकान पर बैठे युवक की धारदार हथियार से हत्या - ईटीवी भारत हिन्दी न्यूज

बीकानेर में शुक्रवार को दुकान पर बैठे एक युवक पर सुबह कुछ युवकों ने चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी. इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई.

बीकानेर न्यूज, bikaner news, युवक की हत्या, Young man killed
युवक की धारदार हथियार से हत्या

By

Published : Jun 26, 2020, 9:49 PM IST

बीकानेर. शहर के बांद्रा बास में दुकान पर बैठे एक युवक पर शुक्रवार सुबह कुछ युवकों ने चाकू से हमला कर युवक की हत्या कर दी. अचानक हुई हत्या की इस वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. वारदात की सूचना पर मौके पर पहुंची कोटगेट थाना पुलिस ने शव को पीबीएम परिसर स्थित मोर्चरी में रखवाया.

युवक की धारदार हथियार से हत्या

जानकारी के अनुसार जीतू वाल्मीकि नाम का युवक सुबह परचून की दुकान पर बैठा था. इसी दौरान कुछ युवक हथियारों से लैस होकर वहां पहुंचे और जीतू वाल्मीकि पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. जिससे जीतू की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक के परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया.

पढ़ेंःभरतपुर: आश्रम में सोते हुए साधु पर बदमाशों ने किया जानलेवा हमला

वहीं वारदात स्थल पर एफएसएल टीम भी पहुंची और मौके पर से साक्ष्य जुटाए. इस बीच मृतक के परिजन और बड़ी संख्या में समाज के लोग मोर्चरी के सामने इकट्ठा हो गए. जिसके बाद परिवारजन और लोगों ने हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग की मृतक के परिजनों का कहना था कि जब तक पुलिस हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करेगी, तब तक शव को नहीं लिया जाएगा.

पहले से हरकत में आई पुलिस ने दो आरोपियों को राउंडअप कर लिया. बताया जा रहा है कि पुलिस आरोपियों से इस वारदात के कारणों की वजह और अन्य आरोपियों के बारे में पूछताछ करने में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details