बीकानेर. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की ओर से अयोध्या में बनाए जा रहे राम मंदिर के निर्माण को लेकर सम्मन निधि एकत्रित अभियान का दूसरा चरण रविवार से शुरू होगा. इस चरण के तहत प्रदेश भर में 4 हजार से ज्यादा कार्यकर्ता घर-घर जाकर समर्पण निधि एकत्रित करेंगे. शनिवार को बीकानेर जिला उद्योग संघ कार्यालय में बीकानेर जिले के राम मंदिर निर्माण में अधिकतम सहयोग करने वाले कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया.
बीकानेर से सर्वाधिक सहयोग करने वाले नरसी कुलरिया ने राम मंदिर निर्माण के लिए 2 करोड़ 26 लाख रुपए का सहयोग किया है. आरएसएस के प्रांत प्रचारक निंबाराम ने बताया कि राम मंदिर निर्माण के लिए प्रदेश और देश भर से सहयोग मिल रहा है और अब तक राजस्थान से 100 करोड़ रुपए की सहयोग राशि एकत्रित की जा चुकी है.
पढ़ें-झुंझुनू: राम मंदिर निर्माण के लिए 16 व्यापारियों ने दिए 11-11 हजार के चेक