बीकानेर. प्रदेश भर में आयुष चिकित्सक पिछले कुछ दिनों से लगातार सरकार से नियमित करने और मानदेय बढ़ाने सहित अन्य मांग कर रहे हैं. मंगलवार को बीकानेर के आयुष चिकित्सकों ने अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान चिकित्सकों ने कार्य बहिष्कार किया.
बीकानेर में आयुष चिकित्सकों ने किया प्रदर्शन बता दें बीकानेर के आयुष चिकित्सक पिछले 7 अगस्त से हड़ताल कर गांधीवादी तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं, पिछले 3 दिनों से काली पट्टी बांधकर भी विरोध प्रदर्शन किया गया. लेकिन, सरकार ने अभी तक इनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया है.
पढ़ें:जैसलमेर: राजकीय चिकित्सालय में कोरोना सैंपलिंग की नई व्यवस्था, घंटों का इंतजार खत्म
आयुष चिकित्सक संयुक्त संघर्ष समिति के संयोजक डॉ. प्रेम नारायण शर्मा ने बताया कि सरकार द्वारा आयुष चिकित्सकों की निरंतर उपेक्षा की जा रही है. जिले के समस्त आयुष चिकित्सक कोरोना वॉरियर्स के रूप में अपनी सेवाएं लगातार दे रहे हैं. सभी आयुष चिकित्सक क्वॉरेंटाइन सेंटरों और चेकपोस्टों के साथ ही सैंपल कलेक्शन, रैपिड रिस्पांस टीम, सर्वे और स्क्रीनिंग के कार्य में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. ऐसे में सरकार से हमारी मुख्य मांग नियमितीकरण करने और हमारा मानदेय बढ़ाए जाने की है.
पढ़ें:नागौरः मकराना में किसानों ने अपनी मांगों को लेकर किया विरोध प्रदर्शन
डॉ. प्रेम नारायण शर्मा ने कहा कि आयुष चिकित्सक चाहते हैं कि सरकार उनकी मांगों पर जल्द विचार करे. उन्होंने बताया कि अपनी मांगों को लेकर मंगलवार को जिले के सभी आयुष चिकित्सकों ने कार्य बहिष्कार किया है. सरकार अगर जल्द हमारी मांगों का निस्तारण नहीं करती है तो हमें उग्र आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा.