राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बीकानेरः डोटासरा से मिलने आई कांग्रेस की महिला नेता भड़की, कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने की समझाइश - महिला नेता अंजना खत्री

अपने दो दिन के दौरे पर बीकानेर पहुंचे गोविंद सिंह डोटासरा से जब महिला कांग्रेसी नेता मिलने पहुंची तो डोटासरा ने उन्हे वहां से जाने के लिए कह दिया. जिससे महिला नेता अंजना खत्री भड़क गई.

महिला नेता अंजना खत्री, women leader anjana khatri
डोटासरा से नहीं मिल पाने की वजह से भड़की महिला नेता

By

Published : Jun 26, 2021, 6:11 PM IST

बीकानेर. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा अक्सर अपने बयानों को लेकर विवादों में रहते है. डोटासरा अपने दो दिन के दौरे पर बीकानेर पहुंचे है. यहां गोविंद सिंह डोटासरा शनिवार को सर्किट हाउस में कांग्रेसी कार्यकर्ता और आम जन से मिले, लेकिन इस दौरान एक कार्यकर्ता उनसे अंसतुष्ट नजर आए.

पढ़ेंःरामकेश मीणा ने पायलट को कहा था जातिवादी: मीणा समाज की महिलाओं ने दिया जवाब, पायलट के समर्थन में सुनाए मीणावाटी के गाने

दरअसल शनिवार को बीकानेर के सर्किट हाउस में कांग्रेसी कार्यकर्ता और आम जन से मिलने के दौरान एक कांग्रेसी महिला नेता बिफर गई. बीकानेर नगर निगम में कांग्रेस की ओर से महापौर की प्रत्याशी रही पार्षद अंजना खत्री अपने साथी महिला पार्षदों के साथ मंत्री डोटासरा से सर्किट हाउस में मिलने आई थी और इस दौरान मंत्री डोटासरा ने ज्यादा भीड़ होने के चलते फोटो खिंचवाने की बात कह कर उन सब को किनारे कर दिया.

डोटासरा से नहीं मिल पाने की वजह से भड़की महिला नेता

इस दौरान कांग्रेस नेता अंजना खत्री मंत्री डोटासरा के पास पहुंची, लेकिन डोटासरा ने वहां उन्हें जाने का कह दिया. जिस पर अंजना खत्री भड़क गई और कहा कि हम 70 साल से कांग्रेस में है कल के कांग्रेसी नहीं है.

अगर हमारी जरूरत नहीं है तो हमें भी यहां रुकने की कोई जरूरत नहीं है. अंजना खत्री से जब इस बारे में बात करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने मना कर दिया. उनका कहना था कि हम नगर निगम में कांग्रेस का नेता प्रतिपक्ष बनाने की मांग को लेकर उनसे मिलने आए थे, लेकिन उनका बर्ताव ठीक नहीं था.

पढ़ेंःकेन्द्रीय मंत्री शेखावत ने गहलोत सरकार को बताया 'पापी', फोन टैपिंग केस में कहा- मैं वॉयस सैंपल देने को तैयार

हालांकि बाद में मौजूद कांग्रेसी नेताओं ने अंजना खत्री का डोटासरा को परिचय दिया जिसके बाद डोटासरा ने उन्हें बुलाया, लेकिन अंजना खत्री की नाराजगी दूर होती नजर नहीं आई. सर्किट हाउस में अंजना खत्री के बिफर जाने के बाद एकबारगी कांग्रेस कार्यकर्ता भी हतप्रभ रह गए और उन्हें समझाने का प्रयास करते हुए नजर आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details