बीकानेर. राजस्थान के बीकानेर में एक पत्नी द्वारा अपने पति को पीटने का मामला (Wife Beaten Husband with Cricket Bat) सामने आया है. पत्नी की ओर से पति को पीटे जाने का वीडियो किसी ने बना लिया और अब वह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. घटना के वक्त बिजली नहीं थी और इस दौरान टॉर्च की रोशनी में कुछ लोग महिला से समझाइश कर रहे थे, लेकिन महिला काफी परेशान और गुस्से में नजर आ रही थी.
घर में पत्नी ने अपने पति को बैट से पीटा, जिसके बाद पति को काफी चोटें आई हैं और उसे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. हालांकि, इस मामले को लेकर पति अमीन और पत्नी आइशा, दोनों की तरफ से जय नारायण व्यास कॉलोनी थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया है. जयनारायण व्यास कॉलोनी थानाधिकारी महावीर बिश्नोई ने बताया कि घायल युवक के परिजनों ने महिला पर नींद में सोते वक्त क्रिकेट के बैट से मारपीट करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है.