बीकानेर. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के साथ ही बीकानेर में मौसमी बीमारियों को लेकर स्थिति की समीक्षा को लेकर डब्ल्यूएचओ और स्वास्थ्य विभाग के दल में शामिल अधिकारियों ने बीकानेर का दौरा किया. इस दौरान दल में शामिल दल ने मेडिकल कॉलेज और पीबीएम अस्पताल के अधिकारियों से मिलकर कोरोना मरीजों के इलाज और व्यवस्थाओं को लेकर जानकारी ली. इसके बाद में मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में ब्लॉक लेवल पर कोरोना के साथ ही मौसमी बीमारियों को लेकर स्थिति की जानकारी ली.
जयपुर से आए डॉ. रवि प्रकाश शर्मा ने इस दौरान कोरोना को लेकर जारी नई गाइडलाइन के मुताबिक इलाज करने और होम आइसोलेट मरीजों के उपचार को लेकर जानकारी देते हुए उसी निर्देशों के अनुरूप काम करने को लेकर गाइडलाइन को फॉलो करने के निर्देश दिए. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि बैठक में कोरोना के गाइडलाइन के साथ ही मौसमी बीमारियों की स्थिति को लेकर चर्चा हुई.