राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बीकानेरः पानी आपूर्ति की मांग को लेकर वार्डवासियों ने टंकी पर चढ़कर जताया विरोध

बीकानेर में मुक्ता प्रसाद के वार्ड नंबर 17 में निर्बाध पानी की आपूर्ति और इलाके में नई पाइप लाइन डालने की मांग को लेकर पार्षद अपने समर्थकों सहित इलाके में बनी पानी की टंकी पर चढ़ गई. साथ ही लोगों ने कहा कि हमारी मांगे जब तक नहीं मानी जाएगी, हम टंकी पर ही डटे रहेंगे. लेकिन प्रशासन के आश्वासन के बाद लोग टंकी से निचे उतर गए है.

bikaner news, टंकी पर चढ़कर विरोध, rajasthan news, बीकानेर में टंकी पर चढ़े, कांग्रेसी पार्षद चेतना चौधरी
टंकी पर चढ़कर विरोध जताया

By

Published : Mar 5, 2020, 10:35 PM IST

बीकानेर.जिले में मुक्ता प्रसाद के सेक्टर 15 और 17 में पानी की समस्या से परेशान वार्डवासियों ने कांग्रेसी पार्षद चेतना चौधरी के नेतृत्व में टंकी पर चढ़कर विरोध किया. इस दौरान वार्डवासियों ने निर्बाध पानी की आपूर्ति और इलाके में नई पाइप लाइन डालने की मांग की है.

टंकी पर चढ़कर विरोध जताया

जानकारी के अनुसार जिले में कांग्रेसी पार्षद चेतना चौधरी अपने समर्थकों सहित पानी की आपूर्ति को लेकर संबंधित अधिकारियों को लिखित में कई बार शिकायत दी है. लेकिन आज तक इस मामले में कोई कार्रवाई ना होने से नाराज पार्षद और इलाके के लोग पानी की टंकी पर चढ़ गए.

पढ़ेंःभूमि अधिग्रहण किए बिना शुरू नहीं होंगे सीवरेज के नए प्रोजेक्ट्स- शांति धारीवाल

विरोध कर रहे लोगों का कहना है कि मुक्ता प्रसाद के सेक्टर 15 और 17 में पानी का प्रेशर बहुत कम है. जिस वजह से वार्ड वासी परेशान है. साथ ही पानी की नई पाइप लाइन व्यवस्थित तरीके से डालने के लिए शिकायत दर्ज करवाई है. लेकिन कोई कार्रवाई ना होने की वजह से हम पानी की टंकी पर चढ़ गए है.

वहीं इस मामले में पार्षद का कहना है कि राज्य सरकार में मंत्री डॉ बीडी कल्ला ने अधिकारियों को निर्देश दिया था, लेकिन जलदाय विभाग की हठधर्मिता के चलते अभी तक पाइप लाइन नहीं डाली जा रही है. इसके चलते इलाकों में पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है. जिसकी वजह से क्षेत्र के लोग परेशान हैं. वहीं प्रशासन के आश्वासन के बाद लोग टंकी से निचे उतर गए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details