बीकानेर. सरकारी स्कूलों की जर्जर हालातों को लेकर कई मामले सामने आते हैं. ऐसा ही एक मामला बीकानेर में भी शुक्रवार को सामने आया और एक जर्जर स्कूल दीवार ढ़ह गई. हालांकि गनीमत रही कि कोई हादसा नहीं हुआ. दरअसल गर्मियों की छुट्टियां और कोरोना के चलते स्कूलों के बन्द होने से बड़ा हादसा टल गया.
इस स्कूल में करीब तीन सौ बच्चे दो अलग-अलग पारियों में पढ़ते हैं. मुख्य सड़क पर होने के चलते दिनभर लोग गुजरते रहते हैं, लेकिन कोरोना के चलते लॉकडाउन होने और बीकानेर में आखातीज के मौके पर लोगों के पतंगबाजी में छतों पर व्यस्त होने के चलते दीवार गिरने के दौरान लोगों की आवाजाही नहीं होने से हादसा टल गया. दरअसल दफ्तरी चौक स्थित जर्जर स्कूल को खाली करने को लेकर भवन मालिक और शिक्षा विभाग के बीच न्यायालय में लंबे अर्से तक चले मामले के बाद न्यायालय ने भवन मालिक के पक्ष में फैसला दे दिया.