राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बीकानेर: पेमासर ग्राम पंचायत के ग्रामीणों का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन, भूमाफिया से श्मशान भूमि छुड़ाने की लगाई गुहार

बीकानेर के पेमासर गांव के ग्रामीणों ने श्मशान भूमि पर से दबंगों का कब्जा हटवाने को लेकर जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. जिसके बाद ग्रामीणों ने कलेक्टर से जमीन को छुड़वाने और चारदिवारी बनवाने की मांग की साथ ही भू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए ज्ञापन सौंपा.

बीकानेर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन, Villagers demonstrated at Bikaner collectorate
श्मशान भूमि पर से कब्जा हटवाने के लिए प्रदर्शन

By

Published : Jan 13, 2020, 9:04 PM IST

बीकानेर.जिले के पेमासर गांव के ग्रामीणों ने श्मशान भूमि को भू माफियाओं से मुक्त कराने की मांग को लेकर जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. जिसके बाद उन्होंने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. जिसमें भू माफियाओं से जमीन को छुड़ाने और चारदिवारी बनवाने की मांग की गई.

श्मशान भूमि पर से कब्जा हटवाने के लिए प्रदर्शन

विरोध कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि गांव के अस्तित्व के साथ ही गांव के दक्षिण में स्थित सर्व समाज के दाह संस्कार के लिए राज परिवार ने 25 बीघा भूमि दान में दी थी. भूमि गांव के पास होने के कारण भू माफियाओं की इस जमीन पर नजर थी. धीरे-धीरे कुछ दबंगों ने भूमि पर कब्जा कर लिया. जिसकी शिकायत संबंधित थाना क्षेत्र में की गई थी, उसके बावजूद भी कोई कार्रवाई नही की गई.

ये पढ़ेंः बीकानेरः बर्ड फेस्टिवल पर बारिश ने फेरा पानी, धरी रह गई तैयारियां

बता दें कि श्मशान की भूमि पर कब्जा करने का विरोध करने पर इन दबंगों ने ग्रामीणों के साथ मारपीट भी की. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर श्मशान भूमि की चारदिवारी बनवाने के साथ श्मशान भूमि को भू माफियाओं से मुक्ति दिलाने की मांग रखी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details