राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Drunk doctor video viral: ड्यूटी पर डॉक्टर के शराब के नशे में होने का आरोप, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो - drunk doctor video viral

बीकानेर के जामसर थाना क्षेत्र में एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर गुरुवार को अजीबोगरीब वाकया सामने आया. ग्रामीणों ने एक ड्यूटी डॉक्टर के शराब के नशे (drunk doctor on duty) में होने का आरोप लगाया. डॉक्टर से परेशान हुए लोगों ने पुलिस को भी इसकी शिकायत की. इसके बाद पुलिस डॉक्टर को ले कर चली गई और उसका मेडिकल करवाया.

Drunk doctor video viral
ड्यूटी पर डॉक्टर के शराब के नशे में होने का आरोप

By

Published : Jan 13, 2022, 10:54 PM IST

बीकानेर. जिले के जामसर थाना क्षेत्र में एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर के शराब के नशे में होने का आरोप लगा है. ड्यूटी डॉक्टर के नशे में होने को लेकर लोगों में आक्रोश देखने को मिला. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Video viral on social media) हो गया है.

जानकारी के अनुसार जामसर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मौजूद एक डॉक्टर के नियमित तौर पर शराब के नशे में ही ड्यूटी करने को लेकर लोगों ने आरोप लगाया. दरअसल गुरुवार को बीछवाल थाना पुलिस किसी मामले की जांच के लिए जामसर पहुंची थी. इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंची पुलिस को देखकर लोगों ने ड्यूटी डॉक्टर के शराब के नशे में होने की बात कही.

ड्यूटी पर डॉक्टर के शराब के नशे में होने का आरोप

पढ़ें:ऐसे शिक्षक पर शर्म आती है : बच्चों के सामने हुआ नग्न..शराब के नशे में जमकर मचाया उत्पात

इसके बाद जामसर थानाधिकारी पवन सिंह मौके पर पहुंची. ड्यूटी डॉक्टर ने पुलिस के साथ भी दुर्व्यवहार किया. हालांकि पुलिस ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए डॉक्टर को अपने साथ जीप में बिठाकर ले गई और उसका मेडिकल करवाया.

पढ़ें:शराब पीकर कार चला रहे डॉक्टर ने लोगों को मारी टक्कर, 4 घायल

हालांकि पुलिस डॉक्टर के शराब के नशे में नहीं होने की बात कह रही है, लेकिन इस दौरान पूरी घटना को लेकर किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बीएल मीणा ने कहा कि उनके पास भी इस तरह की शिकायत आई है. सही स्थिति मामले की जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details