बीकानेर. सेना की ओर से मनाए जाने वाले विजय दिवस के आयोजन को इस बार सीमा सुरक्षा बल BSF भी मनाएगा. युद्ध और सीमा पर देश की रक्षा में खुद की बराबरी के अहसास को आम लोगों तक पहुंचाने के उद्देश्य से सीमा सुरक्षा बल इस बार विजय दिवस मना रहा है. इस मौके पर सीमा सुरक्षा बल कई आयोजन भी करेगा. जिसमें 1971 के युद्ध में शामिल रहे जांबाज पूर्व सैनिकों को भी सम्मानित करेगा.
इस बार सीमा सुरक्षा बल भी विजय दिवस मनाएगा... इन सैनिकों के परिवारों को सीमा सुरक्षा बल की उन चौकियों तक भी ले जाया जाएगा, जहां इन सैनिकों ने देश की रक्षा के लिए लड़ाई में भाग लिया. बुधवार को सीमा सुरक्षा बल के डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए सीमा सुरक्षा बल के बीकानेर सेक्टर मुख्यालय के डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि पहली बार इस आयोजन के तहत ही एक बैटन रिले रेस का आयोजन किया जाएगा.
पढ़ें:पंचायत चुनाव में हार स्वीकार कर CM गहलोत को नैतिकता के आधार पर पद छोड़ देना चाहिए : राजेंद्र राठौड़
उन्होंने कहा कि इस बैटन रिले रेस की खासियत यह होगी कि यह पूरी तरह से रात में आयोजित होगी और बीकानेर सेक्टर मुख्यालय के कावेरी पोस्ट से अनूपगढ़ सेक्टर तक करीब 150 किलोमीटर की इस बैटन रिले रेस में करीब 700 से 800 जवान भाग लेंगे. उन्होंने कहा कि पूरी तरह से रात में आयोजित होने वाली इस बैटन रिले में ड्यूटी पर तैनात देने के साथ ही जवान भाग लेंगे और तकरीबन एक जवान 400 मीटर की दूरी तय कर अगले जवान को बैठक सौंप देगा.
पढ़ें:ट्रांसफार्मर बदलने के लिए लाइनमैन ने मांगी 28 हजार रिश्वत, ACB ने रंगे हाथ दबोचा
उन्होंने बताया कि संभवत 15 दिसंबर को इस बैटन रिले रेस का आयोजन होगा और समापन अनूपगढ़ में होगा. जिसमें स्थानीय लोगों के साथ ही पूर्व सैन्य अधिकारी बीएसएफ अधिकारी और दिल्ली से केंद्र सरकार के मंत्रियों के भी आने की संभावना है. इसके अलावा उन्होंने बताया कि 11 दिसंबर को बीकानेर सेक्टर मुख्यालय में बीकानेर के ही करीब 22 पूर्व जवानों को सम्मानित किया जाएगा. जिन्होंने 1971 के युद्ध में भाग लिया था. इसके साथ ही जैसलमेर के निवासी और 1971 के युद्ध में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले और वीरता पदक से सम्मानित भैरोसिंह का भी सम्मान किया जाएगा.