बीकानेर. विधानसभा चुनाव को अभी एक साल से ज्यादा का समय बाकी है. भाजपा ने जहां विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है, वहीं पार्टी के बड़े नेताओं ने भी इसको लेकर अपने स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी है. अक्सर भाजपा की ओर से कांग्रेस में गुटबाजी होने की बात कहीं जाती है और प्रदेश सरकार के दो दलों में बैठे होने का आरोप भी भाजपा के नेता लगाते हैं. लेकिन भाजपा में भी भावी मुख्यमंत्री की दौड़ देखने को मिल रही है. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के सामने खुद को दावेदार के रूप में कई नेता अंदर खाने में प्रोजेक्ट करते नजर आते हैं. बावजूद इसके राजे की सक्रियता अब पार्टी के दूसरे नेताओं की चिंता को बढ़ाने वाली है. दरअसल विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर राजे भी सक्रिय हो गई हैं और इसी कड़ी में राजे अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में बीकानेर में एक जनसभा को संबोधित करेंगी.
खास बात यह है कि राजे के बीकानेर दौरे को लेकर पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी पूरी तरह से सक्रिय हो गए हैं. राजे के विश्वस्त माने जाने वाले भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी और पूर्व विकास मंत्री राजपाल सिंह शेखावत, भाटी के साथ मंगलवार को बीकानेर के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने देशनोक स्थित करणी माता मंदिर में दर्शन भी किए. इस दौरान पूर्व मंत्री यूनुस खान भी साथ रहे. भाटी फिलहाल भाजपा में नहीं हैं, बावजूद इसके राजे की यात्रा की तैयारियों का जिम्मा पूरी तरह से भाटी के कंधों पर देखने को मिल रहा (Devi Singh Bhati role in Raje tour) है.