राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अंतरराष्ट्रीय ऊंट उत्सव का अनौपचारिक आगाज, लाइट एंड साउंड शो के बीच सांस्कृतिक प्रस्तुतियां - cultural presentations in camel festival Bikaner

बीकानेर में अंतरराष्ट्रीय ऊंट उत्सव का औपचारिक आगाज आगामी 11 जनवरी को होगा. लगातार 27वें साल आयोजित हो रहा ऊंट उत्सव का मुख्य कार्यक्रम 11 व 12 जनवरी को मनाया जाएगा. वहीं इस बार पांच दिवसीय इस महोत्सव के तहत अनेक कार्यक्रम आयोजित होंगे. गुरुवार को लाइट एंड साउंड शो से इसकी शुरुआत हुई.

Unofficial opening of international camel festival in Bikaner, international camel festival in Bikaner, cultural presentations in camel festival Bikaner, बीकानेर में अंतरराष्ट्रीय ऊंट उत्सव
बीकानेर में ऊंट महोत्सव का हुआ अनौपचारिक आगाज

By

Published : Jan 10, 2020, 3:48 AM IST

बीकानेर. अंतरराष्ट्रीय ऊंट उत्सव के तहत देशी-विदेशी सैलानियों को बीकानेरी संस्कृति से रूबरू करवाने के उद्देश्य से इस बार दो दिवसीय ऊंट उत्सव को इस बार 5 दिन तक आयोजित किया जाएगा. दरअसल, दो दिवसीय ऊंट उत्सव से पहले 9 जनवरी को साउंड एंड लाइट शो का आयोजन किया गया. वहीं 10 जनवरी को जूनागढ़ में म्यूजिकल योगा और वाद्य यंत्र प्रस्तुतियों का आयोजन होगा. इसके साथ ही ऊंट उत्सव के समापन के अगले दिन 13 जनवरी को बर्ड फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा.

बीकानेर में ऊंट महोत्सव का हुआ अनौपचारिक आगाज

पांच दिवसीय ऊंट उत्सव का गुरुवार को अनौपचारिक आगाज लाइट एंड साउंड शो से हुआ. प्राचीन जूनागढ़ किले के सामने सूरसागर झील में पानी पर स्टेज बनाकर एक अलग थीम पर आयोजित इस शो के बाद सांस्कृतिक संगीत संध्या का भी आयोजन किया गया. जिसमें लंगा मंगनियार और सूफी गीतों के कलाकारों ने प्रस्तुतियां दी.

यह भी पढ़ें : बीकानेरः सफाई कर्मचारी के मुद्दे पर कांग्रेसी पार्षदों ने लगाया भंडार गृह पर ताला, नगर निगम आयुक्त की समझाइश के बाद धरना समाप्त

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. देर शाम शुरू हुआ यह आयोजन करीब तीन घंटे तक चला. हालांकि, जिस उद्देश्य से जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग ने इस आयोजन को किया, उतना वो सफल नहीं हो पाया और उम्मीद के अनुरूप लोग कार्यक्रम में नहीं पहुंचे.

वहीं देशी और विदेशी पर्यटकों की उपस्थिति कम रही. ऊंट उत्सव के चलते इस बार जिला कलेक्ट्रट भवन के साथ ही शहर के प्रमुख पुरा महत्व के स्थलों चौराहों को रंगीन रोशनियों से सजाया गया. कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी, केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुन मेघवाल, जिला कलेक्टर कुमारपाल गौतम, मंडल रेल प्रबंधक संजय सक्सेना समेत प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details