बीकानेर.पश्चिम बंगाल से सांसद और केंद्रीय जहाजरानी राज्य मंत्री शांतनु ठाकुर का कहना है कि उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में भाजपा एक बार फिर बहुमत की सरकार बनाएगी. राज्य मंत्री जिले में आयोजित एक सामूहिक विवाह सम्मेलन में भाग लेने आए हुए थे.
भावना मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से मेघवाल समाज के 16वें सामूहिक विवाह सम्मेलन में ठाकुर और केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल भी पहुंचे. विवाह सम्मेलन में 55 जोड़ों का विवाह सम्पन्न हुआ. इस दौरान मेघवाल समाज की कक्षा 10वीं, 12वीं और स्नातक में टॉप करने वाली छात्राओं को सम्मानित किया गया. इसके अलावा सावित्रीबाई फुले अवार्ड भी प्रदान किए गए.