बीकानेर. केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी गुरुवार को बीकानेर दौरे पर रहे. CAA को लेकर भाजपा की ओर से चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के तहत मंत्री जोशी बीकानेर आए थे. इस दौरान मंत्री ने खनन और कोयला विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की और सीएए को लेकर चलाए जा रहे जागरूकता अभियान में शामिल हुए.
इस दौरान मंत्री प्रहलाद जोशी ने पत्रकारों से बातचीत में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि नागरिकता सरलीकरण से देने के लिए यह कानून लाया गया है. लेकिन कांग्रेस इन मुद्दे पर लोगों को बरगलाने का काम कर रही है. जोशी ने कहा कि राजस्थान कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में भी ऐसे लोगों के लिए शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएं देने की बात कही है. उन्होंने कहा कि बिना नागरिकता दिए यह संभव नहीं है. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर मुस्लिमों का वोट बैंक के लिए उपयोग करने का आरोप लगाते हुए कहा कि CAA से मुस्लिमों को कोई खतरा नही है लेकिन उन्हें गलत प्रचारित कर बरगलाया जा रहा है.