बीकानेर.कोरोना महामारी के चलते हुए लॉकडाउन से प्रभावित हुई अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत दिए गए 20 लाख करोड़ रुपये के पैकेज से आने वाले समय में क्रांतिकारी बदलाव नजर आएंगे. केंद्र सरकार की ओर से दिए गए इस पैकेज से भारत के आर्थिक विकास और समृद्ध आर्थिक उन्नयन को बढ़ावा मिलेगा. केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने शुक्रवार को बीकानेर के पत्रकारों से दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत करते हुए ये बातें कही.
पढ़ें:CM गहलोत ने कहा- अस्थि विसर्जन के लिए नि:शुल्क चलाएंगे बसें, उत्तराखंड सरकार से बनी सहमति
इस दौरान अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि इस आर्थिक पैकेज से लघु और मध्यम उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा. आत्मनिर्भर भारत अभियान से देश की दशा और दिशा बदलेगी. आत्मनिर्भर भारत की आत्मा में वसुधैव कुटुंबकम और स्वदेशी उपयोग को बढ़ावा मिलने से बदलते वैश्विक परिदृश्य में बाहर से आ रही कंपनियों के लिए भारत में अनुकूल वातावरण देखने को मिलेगा.