राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Arjun Meghwal Targeted Akhilesh Yadav : जिन्ना को पटेल और गांधी के बराबर कहने वाले स्वीकार्य नहीं, देश की जनता देगी जवाब - Union Minister Arjun Meghwal on Jinnah Controversy

बीकानेर के दौरे पर आए केंद्रीय राज्यमंत्री अर्जुन मेघवाल ने उत्तर प्रदेश के चुनाव और अन्य राजनीतिक मुद्दों पर ईटीवी भारत से खास बातचीत. इस दौरान उन्होंने अखिलेश यादव पर जमकर (Arjun Meghwal Targeted Akhilesh Yadav) जुबानी हमला बोला. मेघवाल ने कहा कि जिन्ना को पटेल और गांधी के बराबर कहने वाले लोग स्वीकार्य नहीं होंगे.

Union Minister of State Arjun Ram Meghwal
केंद्रीय राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल

By

Published : Jan 3, 2022, 5:22 PM IST

Updated : Jan 3, 2022, 5:56 PM IST

बीकानेर. केंद्रीय राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल (Union Minister of State Arjun Ram Meghwal Bikaner Visit) सोमवार को बीकानेर के दौरे पर रहे. उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों को लेकर भाजपा के संगठन प्रभारी के तौर पर ब्रज क्षेत्र का जिम्मा अर्जुन मेघवाल के पास है. वहीं, इस दौरान ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए मेघवाल ने कहा कि सभी कयासों के बीच एक बार फिर उत्तर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार बनेगी.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में काफी काम हुआ है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस तरह से उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के कामकाज को आगे बढ़ाने का काम किया है, उससे यह तय है कि यूपी की जनता अब फिर एक बार (Meghwal Claimed Victory in UP Assembly Election) डबल इंजन की सरकार बनाएगी. धर्म संसद में महात्मा गांधी पर हुई टिप्पणी को लेकर सवाल को टालते हुए अर्जुन मेघवाल ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर (Arjun Meghwal Targeted Akhilesh Yadav) निशाना साधा.

केंद्रीय राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल से बातचीत-1

पढ़ें :राजस्थान कांग्रेस की गाइडलाइन : हर जिलाध्यक्ष को मिलेगी 20 सूत्री कार्यक्रम के उपाध्यक्ष के तौर राजनीतिक नियुक्ति..ताकि जनता के मुद्दों को रख सके जिला अध्यक्ष

पढ़ें :Exclusive: यूपी में कांग्रेस टक्कर में ही नहीं, चौथे या पांचवें नंबर की लड़ाई लड़ेगी- अर्जुन मेघवाल

मोदी के मंत्री ने कहा कि जो लोग जिन्ना की तुलना महात्मा गांधी और सरदार पटेल से करते हैं, वे लोग कभी स्वीकार्य नहीं होंगे. उन्होंने कहा कि जिन्ना ने देश को तोड़ने का काम किया, बंटवारा करवाया और अब कुछ लोग फिर भी पटेल और गांधी से जिन्ना की तुलना (Union Minister Arjun Meghwal on Jinnah Controversy) करेंगे तो इसका जवाब देश की जनता देगी. अयोध्या, काशी के बाद मथुरा की बारी वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान पर किए सवाल को लेकर मेघवाल ने कहा कि राम मंदिर का निर्माण सुप्रीम कोर्ट के निर्णय से हुआ और काशी का जो रूप शास्त्रों में था, वह फिर लौटा है तो इसकी तारीफ होनी चाहिए.

केंद्रीय राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल से बातचीत-2

पढ़ें :Controversy on Congress District Presidents : कांग्रेस जिला अध्यक्ष को 20 सूत्री कार्यक्रम में उपाध्यक्ष बनाने पर बिफरी भाजपा, राजेंद्र राठौड़ ने कही यह बड़ी बात...

पढ़ें :राजस्थान में नेताओं पर हमले की है लंबी फेहरिस्त..सबसे बड़ा सवाल, प्रदेश में सुरक्षित कौन ?

प्रदेश में कांग्रेस की ओर से जिला अध्यक्षों को बीसूका (बीस सूत्रीय कार्यक्रम समिति) के उपाध्यक्ष बनाए जाने के निर्णय को भाजपा की ओर से बयानबाजी के बीच सवाल पर अर्जुन मेघवाल ने कहा कि राजस्थान में कुशासन वाली सरकार है. उन्होंने कहा कि यह बैड गवर्नेंस की पर्यायवाची (Meghwal on Gehlot Government) वाली सरकार है, शासन इनसे नहीं हो रहा है. कोरोना के हालातों के बीच उत्तर प्रदेश में चुनाव को लेकर सवाल पर उन्होंने कहा कि यह चुनाव आयोग के स्तर का मामला है.

Last Updated : Jan 3, 2022, 5:56 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details