बीकानेर. सियालदह-नई दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस ट्रेन का बीकानेर तक विस्तार होने के बाद सोमवार को केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. लंबे इंतजार के बाद मिली ये ट्रेन हफ्ते में 4 दिन कोलकाता के सियालदह स्टेशन तक चलेगी. ये ट्रेन यात्रियों को महज 24 घंटे 30 मिनट में कोलकाता के सियालदह स्टेशन तक पहुंचा देगी. वर्तमान में हावड़ा के लिए एक दैनिक ट्रेन और तीन साप्ताहिक ट्रेनें चल रही है.
ट्रेन को हरी झंडी दिखाने से पहले केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि इस ट्रेन के चलने से बंगाल में रहने वाले प्रवासी राजस्थानियों को लाभ मिलेगा. सभी सुविधा से युक्त ये ट्रेन सप्ताह के सातों दिन चलाने के प्रयास किए जा रहे हैं. बीकानेर में उद्योग जगत के लोग इस ट्रेन की विस्तार की मांग लंबे अरसे से उठाते आ रहे थे. अब इनका इंतजार समाप्त हुआ है.