बीकानेर. World Cycle Day पर बुधवार को बीकानेर में सांसद और केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने साइकिल चलाकर लोगों को साइकिलिंग के प्रति जागरूक किया. केंद्रीय मंत्री अपने निवास खतुरिया कॉलोनी से कुछ कार्यकर्ताओं के साथ सर्किट हाउस तक साइकिल से पहुंचे. मेघवाल ने इस दौरान कहा कि साइकिल चलाने से इम्यूनिटी पावर बढ़ता है. साथ ही पर्यावरण संरक्षण को भी बढ़ावा मिलता है.
इससे पहले भी मेघवाल कई बार दिल्ली में अपने निवास से लोकसभा और अपने कार्यालय तक कई बार साइकिल से ऑफिस जा चुके हैं. समय-समय पर इस तरह के नवाचार करते हुए उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के साथ ही इसकी जागरूकता को लेकर भी संदेश देने का काम किया है.