राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Arjun Meghwal In Bikaner: केंद्रीय मंत्री बोले- कांग्रेस चिंतनीय अवस्था में, इसलिए चिंतन की जरूरत - Meghwal Attack Congress on Appeasement

केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल बीकानेर (Arjun Meghwal In Bikaner) पहुंचे तो भाजपा के मिशन 2023 को लेकर चर्चा की. ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने अपनी पार्टी के फोकस और कांग्रेस के भटकाव पर राय रखी. वहीं आम आदमी पार्टी के वजूद को एक तरह से नकार गए मेघवाल!

Arjun Meghwal In Bikaner
कांग्रेस चिंतनीय अवस्था में

By

Published : May 12, 2022, 12:50 PM IST

बीकानेर.प्रदेश में 2023 में विधानसभा चुनाव होने हैं, लेकिन पार्टियां अभी से सीट बेल्ट बांध कर टेकऑफ को तैयार हैं. प्रदेश में सत्ता पर काबिज कांग्रेस हो या फिर केन्द्र में बैठी भाजपा. जमीन पर सिक्का जमाने की कवायद में पार्टी के दिग्गज लगातार दौरों पर हैं. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा राजस्थान पहुंचे तो कुछ जिलों में विजिट की और कुछ के कार्यालयों का वर्चुअल उद्घाटन किया. नड्डा ने दो दिन बीकानेर संभाग का दौरा किया. बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से संवाद किया. दूसरी ओर कांग्रेस अपने हिसाब से तैयारी में जुटी है. उदयपुर चिंतन शिविर कई मुद्दों पर विचारार्थ आयोजित हो रही है.

नड्डा के दौरे में उनके साथ केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल (Arjun Meghwal In Bikaner) भी दिखे. ईटीवी भारत से उन्होंने अपने फोकस, कांग्रेस की चिंता (union minister Arjun Meghwal targets congress) और आप के वजूद को लेकर लम्बी बातचीत की. बताया कि 2023 विधानसभा तो कार्ड्स में है ही साथ ही संगठन की मजबूती भी पार्टी के लिए अहम है.

बोले मेघवाल कांग्रेस चिंतनीय अवस्था में

कांग्रेस की स्थिति चिंतनीय: इस दौरान मंत्री अर्जुन मेघवाल ने कांग्रेस का मखौल उड़ाया. कांग्रेस के चिंतन शिविर को लेकर अपनी चिंता जाहिर की. कहा कि कांग्रेस का उदयपुर में चिंतन शिविर (Udaipur Chintan Shivir) हो रहा है क्योंकि कांग्रेस की स्थिति दिनोंदिन चिंतनीय होती जा रही है और वे चिंतन शिविर कर रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ये उनका अंदरूनी मामला है.

पढ़ें- राजस्थान में इस बार बनेगी डबल इंजन की सरकार: जेपी नड्डा

कांग्रेस कर रही तुष्टिकरण: मेघवाल ने एक बार फिर दोहराया कि प्रदेश सरकार तुष्टिकरण (Meghwal Attack Congress on Appeasement) कर रही है. साथ ही कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से सवाईमाधोपुर के दौरे के बाद लगाए गए आरोपों का कोई मतलब नहीं है. उन्होंने कहा कि चाहें करौली की बात हो, जोधपुर की या फिर अन्य जगह की हर एक की जांच होनी चाहिए और कारणों का भी पता होना चाहिए कि ये सब क्यों हुआ?

80-20 को लेकर बोले:कांग्रेस पर बार-बार तुष्टीकरण का आरोप भाजपा की ओर से लगाया जाता है, लेकिन क्या 80-20 की बात भाजपा नहीं करती? यूपी में जिस तरह से 80 20 को भाजपा ने प्रचारित किया तो क्या राजस्थान में भी भाजपा उसी एजेंडे पर काम कर रही है? इस पर मंत्री मेघवाल ने कहा कि हमारा लक्ष्य सबका साथ सबका विकास है. लेकिन कांग्रेस केवल समुदाय विशेष को ध्यान में रखकर काम कर रही है.

'रोहित जोशी मामले में सरकार नहीं करेगी न्याय': जलदाय मंत्री महेश जोशी के पुत्र रोहित जोशी पर लगे आरोपों पर मंत्री अर्जुन मेघवाल ने कहा कि दिल्ली में जो FIR हुई थी उसकी जांच दिल्ली में होगी. ऐसा इसलिए क्योंकि राजस्थान की सरकार तुष्टिकरण करती है और अस्थाई सरकार कभी न्याय नहीं दे सकती. जब सरकार अस्थिर हो तो कानून का डर नहीं रहता है. नतीजतन कमजोर वर्ग महिला, एससी,एसटी वर्ग के लोगों को न्याय नहीं मिलता है.

आप के वजूद को नकारा:इस दौरान आम आदमी पार्टी (Arjun Meghwal On AAP) के राजस्थान में सक्रियता को लेकर मंत्री अर्जुन मेघवाल से सवाल किया गया. पूछा गया क्या रणनीति के तहत उनकी मौजूदगी को नजरअंदाज किया जा रहा है या फिर परदे के पीछे कुछ ऐसा चल रहा है जो बताना नही चाहते? इस बात के जवाब में मेघवाल ने फिर आप को कम करके आंका. उन्होंने कहा कि पंजाब में हमारी स्थिति ज्यादा मजबूत नहीं थी लेकिन इसके साथ अन्य चार राज्यों में भी हम जीते थे. उन्होंने अफसोस जताया कि इसके बावजूद केवल पंजाब का ही जिक्र होता है. साथ ही दावा किया कि 2023 में राजस्थान में भाजपा पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details