बीकानेर.केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल बुधवार को बीकानेर के दौरे पर रहे और इस दौरान रेलवे स्टेडियम में राष्ट्रवादी समर्पित मंच की ओर से डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर आयोजित सम्मेलन में शिरकत की. इस सम्मेलन का आयोजन मंत्री मेघवाल के पुत्र रवि शेखर की अगुवाई में हुआ. इस दौरान ईटीवी भारत से खास बातचीत में मेघवाल ने कहा कि अंबेडकर के नाम पर जो राजनीति हो रही है, वह कांग्रेस की वजह से है. डॉ अंबेडकर को भारत रत्न मिलने में देरी की दोषी भी कांग्रेस है.
गहलोत को आनी चाहिए शर्म: करौली दंगों के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं के बुधवार को करौली में निकाली गई न्याय यात्रा के सवाल पर उन्होंने कहा कि हर भारतीय का अधिकार है कि वह अपना भारतीय नववर्ष मनाएं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें शर्म आनी चाहिए कि उन्होंने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के दौरे को दंगों से (Arjun Meghwal targets CM Ashok Gehlot) जोड़ा.