राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल का सीएम पर जुबानी हमला: कहा-गहलोत का करौली हिंसा को बीजेपी अध्यक्ष से जोड़ना शर्मनाक

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल बुधवार ने राष्ट्रवादी समर्पित मंच की ओर से संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती की पूर्व संध्या पर आयोजित सम्मेलन में शिरकत की. इस दौरान ईटीवी भारत से बातचीत में मेघवाल ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस पर जुबानी हमला (Arjun Meghwal targets CM Ashok Gehlot) बोला.

Arjun Meghwal targets CM Ashok Gehlot
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल का सीएम गहलोत पर जुबानी हमला

By

Published : Apr 13, 2022, 7:39 PM IST

बीकानेर.केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल बुधवार को बीकानेर के दौरे पर रहे और इस दौरान रेलवे स्टेडियम में राष्ट्रवादी समर्पित मंच की ओर से डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर आयोजित सम्मेलन में शिरकत की. इस सम्मेलन का आयोजन मंत्री मेघवाल के पुत्र रवि शेखर की अगुवाई में हुआ. इस दौरान ईटीवी भारत से खास बातचीत में मेघवाल ने कहा कि अंबेडकर के नाम पर जो राजनीति हो रही है, वह कांग्रेस की वजह से है. डॉ अंबेडकर को भारत रत्न मिलने में देरी की दोषी भी कांग्रेस है.

गहलोत को आनी चाहिए शर्म: करौली दंगों के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं के बुधवार को करौली में निकाली गई न्याय यात्रा के सवाल पर उन्होंने कहा कि हर भारतीय का अधिकार है कि वह अपना भारतीय नववर्ष मनाएं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें शर्म आनी चाहिए कि उन्होंने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के दौरे को दंगों से (Arjun Meghwal targets CM Ashok Gehlot) जोड़ा.

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल के निशाने पर कांग्रेस और सीएम अशोक गहलोत

पढ़ें:डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती के आयोजन को लेकर मंत्री गोविंद मेघवाल ने केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल पर किया कटाक्ष

इस दौरान आपदा प्रबंधन मंत्री गोविंद मेघवाल के बयानों को लेकर सवाल पर उन्होंने कहा कि बीकानेर में उन्होंने क्या काम किया है, यह पूरी जनता जानती है. क्षेत्र में जितने काम हुए हैं, उसका समय आने पर हिसाब दिया जाएगा. इस दौरान मुख्यमंत्री के बीकानेर दौरे को लेकर व्यंग्य करते हुए उन्होंने कहा कि उनका दौरा बहुत अच्छा रहा और उसको लेकर भी जल्द बात करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details