राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की शिष्टाचार भेंट, विधायकों और मंत्रियों संग पहुंचे PM House

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात की. पुड्डुचेरी चुनाव में जीत के बाद विधायकों और मंत्रियों के साथ वह पीएम से शिष्टाचार भेंट करने पहुंचे थे.

पीएम से मिले अर्जुन मेघवाल

By

Published : Jul 1, 2021, 4:44 PM IST

बीकानेर. बीकानेर सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुन मेघवाल ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. हाल ही पुडुचेरी में हुए चुनाव में भाजपा के जीते विधायक और मंत्रीगणों के साथ अर्जुन मेघवाल प्रधानमंत्री मोदी से मिलने पहुंचे और शिष्टाचार भेंट की.

पुड्डुचेरी के चुनाव प्रभारी बनाए गए थे मेघवाल

केंद्र सरकार में मंत्री और बीकानेर सांसद अर्जुन मेघवाल ने गुरुवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पीएम आवास पर मुलाकात की. भाजपा विधायकों और मंत्रियों के साथ एक शिष्टमंडल के रूप में सांसद अर्जुन मेघवाल प्रधानमंत्री मोदी से मिले. दरअसल पुड्डुचेरी के चुनाव में भाजपा ने अर्जुन मेघवाल को प्रभारी बनाया था. इस दौरान मेघवाल करीब 2 महीने पुड्डुचेरी में रहे और पूरे चुनाव के दौरान 30 विधानसभा सीटों पर पार्टी का प्रचार किया और पूरे चुनाव की कमान संभाली.

विधायकों व मंत्रियों संग की पीएम से मुलाकात

पढ़ें:जरूरत के अनुरूप Vaccine की आपूर्ति करे केंद्र सरकार : गहलोत

पुड्डुचेरी के सर्वांगीण विकास पर की चर्चा

गुरुवार को मेघवाल ने भारतीय जनता पार्टी पुड्डुचेरी के नवनिर्वाचित विधायकों व मंत्रीगणों के प्रतिनिधिमंडल के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की. पुड्डुचेरी के सर्वांगीण विकास के लिए संवाद को लेकर चर्चा की. दरअसल पुड्डुचेरी के चुनाव में दलित समुदाय को साधने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अर्जुन मेघवाल को प्रभारी बनाया था और पार्टी की ओर से दी गई जिम्मेदारी को निभाने में अर्जुन मेघवाल सफल साबित हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details