राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Exclusive : बीजेपी को उपचुनाव में मिली हार का मिशन 2023 पर नहीं पड़ेगा असर: अर्जुन मेघवाल

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल बीकानेर के दौरे पर हैं. दिवाली के मौके पर मेघवाल ने कई स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लिया और इस दौरान आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत दीपावली के मौके पर दीपक बनाने वाले कारीगरों से भी मिले. मंत्री मेघवाल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते कहा कि भाजपा को उपचुनाव में मिली हार का मिशन 2023 पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा.

Union Minister Arjun Meghwal on Bikaner tour
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल बीकानेर दौरे पर

By

Published : Nov 4, 2021, 8:53 PM IST

Updated : Nov 4, 2021, 10:23 PM IST

बीकानेर. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल बीकानेर के दौरे पर हैं. दिवाली के मौके पर संसदीय क्षेत्र के दौरे पर आए मंत्री मेघवाल ने कई स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने सीमा सुरक्षा बल के जवानों के साथ भी समय बिताया और जवानों को दिवाली पर्व की बधाई देते हुए उनका मुंह मीठा करवाया.

दिवाली के दिन मंत्री अर्जुन मेघवाल (Minister Arjun Meghwal) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के आत्मनिर्भर अभियान (self-reliant campaign) के साथ ही 'वॉकल फॉर लोकल' (walk for local) को बढ़ावा देने के उद्देश्य से गंगा शहर इलाके में कुम्हारों के मोहल्ले में पहुंचे. जहां वे मिट्टी के दीपक और बर्तन बनाने वाले कारीगरों से मिले और उनसे बातचीत की.

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल से खास बातचीत

पढ़ें.जयपुर: मंत्री बनने की आस लगाए विधायकों पर दिवाली पर भी नहीं हुई 'लक्ष्मी कृपा'

इस दौरान मंत्री अर्जुन मेघवाल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि एमएसएमई मंत्रालय (MSME Ministry) की ओर से कई योजनाएं संचालित की जा रही हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी मानना है कि स्थानीय कारीगरों को बढ़ावा मिले और इसको लेकर सरकार काम कर रही है. इसीलिए आज उन लोगों से मिला हूं. इनकी समस्याओं को समझने के बाद उनके निस्तारण के साथ ही इनको बढ़ावा देने के लिए प्रयास किए जाएंगे.

मंत्री अर्जुन मेघवाल ने दिवाली के मौके पर केंद्र सरकार की ओर से पेट्रोल और डीजल की दरों में कमी का स्वागत करते हुए कहा कि अब राज्यों पर भी इस बात का नैतिक दबाव है. उन्होंने कहा कि जीएसटी काउंसिल (GST Council) में राज्यों ने पेट्रोल-डीजल को लाने का विरोध किया. अगर जीएसटी काउंसिल के अधीन पेट्रोल डीजल आ जाते तो यह समस्या नहीं रहती. राजस्थान में पेट्रोल-डीजल के दामों में और कमी को लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) से भी वैट कम करने को लेकर अपनी बात कही.

पढ़ें.केंद्र के Excise Duty कम करने के साथ ही राज्यों का उसी अनुपात में VAT स्वतः ही कम हो जाता है: सीएम गहलोत

मिशन 2023 पर उपचुनाव परिणाम का कोई असर नहीं- मेघवाल

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल ने हाल ही में हुए उपचुनाव में भाजपा की हार को लेकर कहा कि राजस्थान में भाजपा के मिशन 2023 पर इन परिणामों से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. उपचुनाव का परिणाम कई बार स्थानीय मुद्दों पर होता है. आदिवासी बाहुल्य इलाकों में हुए उपचुनाव में जनता तक भाजपा अपनी बात नहीं पहुंचा पाई. लेकिन मिशन 2023 में भाजपा पूरी ताकत के साथ और एकजुट होकर जनता के बीच जाएगी और निश्चित रूप से आने वाले समय में राजस्थान में भाजपा अपनी सरकार बनाएगी.

Last Updated : Nov 4, 2021, 10:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details