राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नौकरी नहीं तो वोट नहीं अभियान: बेरोजगारों ने सुजानगढ़ विधानसभा क्षेत्र में निकाली बैलगाड़ी रैली - Unemployed bullock cart rally in Sujangarh

मंत्रिमंडलीय समिति से 16 सूत्रीय मांगों का निस्तारण नहीं होने से नाराज बेरोजगारों ने अब कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. चार विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में बेरोजगार कांग्रेस के खिलाफ प्रचार शुरू कर दिया है. इसी क्रम में बेरोजगार युवाओं ने सुजानगढ़ विधानसभा क्षेत्र में बैलगाड़ी रैली निकाली.

बेरोजगारों ने सुजानगढ़ में निकाली बैलगाड़ी रैली, Unemployed bullock cart rally in Sujangarh
बेरोजगारों ने सुजानगढ़ में निकाली बैलगाड़ी रैली

By

Published : Mar 10, 2021, 7:48 PM IST

जयपुर. मंत्रिमंडलीय समिति से 16 सूत्रीय मांगों का निस्तारण नहीं होने से नाराज बेरोजगारों ने अब कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. चार विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में बेरोजगार कांग्रेस के खिलाफ प्रचार शुरू कर दिया है. बेरोजगार युवा नौकरी नहीं तो वोट नहीं अभियान चला रहे हैं. इसी क्रम में बेरोजगार युवाओं ने सुजानगढ़ विधानसभा क्षेत्र में बैलगाड़ी रैली निकाली.

बेरोजगारों ने सुजानगढ़ में निकाली बैलगाड़ी रैली

राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष उपेन यादव ने बताया कि आज बुधवार को सुजानगढ़ विधानसभा क्षेत्र में बैलगाड़ी और बाइक रैली निकाली गई. सुजानगढ़ विधानसभा क्षेत्र के मतदातओं से कांग्रेस के प्रत्याशी को वोट नहीं देने और बेरोजगार प्रत्याशी भागीरथ मल को जिताने की अपील की है.

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के खिलाफ नौकरी नहीं तो वोट नहीं अभियान के तहत तिरुपति बालाजी जी से घंटाघर होते हुए गणेश मंदिर के सामने से लोहिया स्टेडियम तक रैली निकाली गई. इसके साथ ही घर-घर जाकर मतदाओं से कांग्रेस प्रत्याशी को वोट नहीं देने की अपील की. बेरोजगार युवाओं ने कांग्रेस प्रत्याशी को वोट नहीं देने और बेरोजगार प्रत्याशी को जिताने की शपथ ली.

पढ़ें-'लेटर बम' के बाद BJP में फिर बवाल, विधायक दल की बैठक में देवनानी बोले- हमें बोलने नहीं दिया जाता

उपेन यादव का कहना है कि जब तक बेरोजगारों की मांगें पूरी नहीं हो जाती हैं. तब तक आंदोलन जारी रहेगा. बता दें कि बेरोजगारों की 18 सूत्रीय मांगों को लेकर यह आंदोलन चलाया जा रहा है. राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष उपेन यादव का कहना है कि राजसमंद, वल्लभनगर (उदयपुर) और सुजानगढ़ के बाद सहाड़ा (भीलवाड़ा) में भी सरकार के खिलाफ नौकरी नहीं तो वोट नहीं अभियान चलाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details