बीकानेर. अवैध शराब तस्करी के खिलाफ 2 बड़ी कार्रवाई करते हुए बीकानेर जिला पुलिस ने शुक्रवार को करीब एक करोड़ कीमत से ज्यादा की शराब जब्त की है. बीकानेर की गजनेर थाना पुलिस ने पंजाब से गुजरात जा रहे एक कंटेनर को पकड़ा और उसमें रखी अंग्रेजी शराब को जब्त किया.
बीकानेर में पुलिस ने पकड़ी एक करोड़ रुपए कीमत की शराब गजनेर थाने के कांस्टेबल रामकुमार भादू ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया. गौरतलब है कि 4 दिन पहले भी भादू ने एक ट्रक पकड़ा था. बीते एक साल में भादू ने अब तक 28 ट्रक पकड़ने में सफलता प्राप्त की है. पुलिस ने बाड़मेर निवासी ट्रक चालक और हनुमानगढ़ नोहर निवासी खलासी को गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ें : बीकानेर पुलिस ने पकड़ा 80 लाख की शराब से भरा कंटेनर
वहीं दूसरी कार्रवाई में नाल थाना पुलिस ने शराब से भरे एक ट्रक को पकड़ा. नाल थानाधिकारी विक्रम चारण ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर नाकाबंदी की गई और नाल बाईपास से होकर गुजर रहे एक ट्रक को रोककर तलाशी ली गई. चारण ने बताया कि ट्रक को रोकने पर चालक ने चावल की बिल्टी दिखाई. जिसके बाद तिरपाल हटाकर तलाशी लेने पर उसमें अंग्रेजी शराब के कार्टन भरे पाए गए थे. चारण ने बताया कि मौके पर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया.
बीकानेर बन गया है ट्रांजिट रूट
गौरतलब है कि हरियाणा और पंजाब निर्मित शराब अवैध तरीके से गुजरात में तस्करी की जाती है. यह अवैध शराब बीकानेर के रास्ते ही गुजरात जाती है. अवैध शराब तस्करी का बीकानेर ट्रांजिट रूट बन गया है.