बीकानेर. जिले के नाल थाना क्षेत्र में बुधवार को एक अनियंत्रित टवेरा गाड़ी के पलटने से 5 लोगों की मौत हो गई. हादसे में 2 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था. वहीं, तीन लोगों ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ा. टवेरा गाड़ी में कुल 9 लोग सवार थे जिनमें से चार का इलाज अस्पताल में जारी है.
पढ़ेंःभरतपुर: हाईवे के किनारे खड़े ट्रेलर में अनियंत्रित होकर घुसी स्लीपर बस, 20 सवारी घायल
घटना की जानकारी मिलने के बाद नाल थानाधिकारी विक्रम सिंह चारण मौके पर पहुंचे और तत्काल ही घायलों को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में रेफर किया गया. जहां तीन घायलों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. फिलहाल थानाधिकारी विक्रम चारण अस्पताल में ही मौजूद है. बताया जा रहा है कि टवेरा गाड़ी सड़क किसी जानवर को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित हो गई और पलट गई. जिससे यह हादसा हो गया.
पढ़ेंःझुंझुनूः सूरजगढ़ में ईंटों के चट्टे से टकराई बाइक, एक महिला की मौत
हादसे में महेंद्र और सुनील की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, बरकत, इमरान और राजू ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ा. दुर्घटना में अयूब, शेरू, मुस्ताक और सोनू गंभीर रूप से घायल हैं. जिनका ट्रॉमा सेंटर में इलाज जारी है. नाल थानाधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि टवेरा में सवार लोग जैसलमेर से शोभासर की तरफ आ रहे थे और सभी लोग बीकानेर के ही रहने वाले हैं.