राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बीकानेर में दो और कोरोना पॉजिटिव आए सामने, कुल आंकड़ा पहुंचा 108

बीकानेर में लगातार कोरोना संक्रमण के सामने आ रहे मामलों के बीच मंगलवार को दो और पॉजिटिव सामने आए हैं. ये दोनों पॉजिटिव मामले जिले के ग्रामीण क्षेत्र नोखा से सामने आए हैं.

Corona positive case in Bikaner, Corona cases in Bikaner
2 लोगों की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Jun 3, 2020, 4:17 AM IST

बीकानेर. लॉकडाउन पूरी तरह से खुलने के साथ ही धीरे-धीरे बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों में बीकानेर भी शामिल है. जिले में मंगलवार को दो और पॉजिटिव सामने आए हैं. दोनों ही पॉजिटिव बीकानेर के नोखा में सामने आए हैं. ये दोनों ही नाबालिग बच्चे हैं.

बीकानेर में मंगलवार को सामने आए दोनों पॉजिटिव केस को मिलाकर अब तक कुल 108 केस सामने आ चुके हैं. वहीं, अब तक जिले में कोरोना से चार मरीजों की मौत हो चुकी है. जिनमें 3 महिलाएं और एक पुरुष शामिल है.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि अब तक बीकानेर में कुल 12 हजार से ज्यादा लोगों की जांच की जा चुकी है. बीकानेर में अब तक कोरोना से पॉजिटिव सामने आए मरीजों में रिकवरी रेट भी संतोषजनक है. उन्होंने बताया कि दो नए मामलों को मिलाकर जिले में 108 लोग कोरोना से संक्रमित हैं. साथ ही इस घातक बीमारी से 4 लोगों की मौत हो चुकी है.

2 लोगों की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव

पढ़ें-कोरोना की गिरफ्त में अब 'खाकी', 19 केस मिलने के बाद भरतपुर एसपी कार्यालय में पसरा सन्नाटा

वहीं, 7 लोगों की रिपोर्ट पूरी तरह से नेगेटिव हो चुकी है. अब केवल पहले पॉजिटिव आए 42 और मंगलवार को सामने आए दो पॉजिटिव को मिलाकर कुल 44 लोग ही कोविड अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती है. मंगलवार को कुल 453 सैंपल की जांच की गई. जिनमें दो पॉजिटिव के अलावा 4 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

राजस्थान में कोरोना

प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मामलों पर नजर डालें तो मंगलवार को कोरोना के 273 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 9,373 पहुंच गई है. वहीं 4 मरीजों की मौत मंगलवार को हुई है, इसके बाद अब तक प्रदेश में 203 लोगों की मौत इस बीमारी से हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details