राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बीकानेर में सामने आए दो नए कोरोना पॉजिटिव, संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 112 - bikaner news

बीकानेर में 4 दिन के बाद सोमवार को कोरोना के दो नए केस सामने आए हैं. जिसके बाद दो नए क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है. अब तक बीकानेर में कोरोना के 112 पॉजिटिव केस हो चुके हैं.

two new corona positive in bikaner, total corona positive in bikaner
बीकानेर में दो नए कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Jun 9, 2020, 2:02 AM IST

बीकानेर.पिछले 4 दिन से जिले को कोरोना संक्रमण से मिली राहत के बीच एक बार फिर बीकानेर में सोमवार को दो पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. सोमवार को सामने आए पॉजिटिव के साथ ही बीकानेर में दो और नए क्षेत्र कंटेनमेंट जोन बन गए हैं. बीकानेर के सीएमएचओ डॉ. बीएल मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि बीकानेर के उपनगर गंगाशहर के बोथरा चौक और सिटी कोतवाली क्षेत्र के नया कुआं में पॉजिटिव के सामने आए हैं.

गंगाशहर के बोथरा चौक में पॉजिटिव आई 22 साल की युवती पिछले दिनों दिल्ली से लौटी है. जहां उसकी रिश्तेदार भी कोरोना पॉजिटिव थी. वहीं, नया कुआं क्षेत्र में पॉजिटिव आई बुजुर्ग महिला की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है. हालांकि तुरंत ही दोनों पॉजिटिव के परिवार वालों को क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है. वहीं, संपर्क में आए लोगों की भी जानकारी ली गई है. बीकानेर में अब कुल 112 पॉजिटिव हो चुके है.

पढ़ें-प्रदेश में 21 से 30 जून तक चलेगा विशेष अभियान, कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए आमजन को किया जाएगा जागरूक

रिकवर रेट से राहत

बीकानेर में कोरोना से चार मौत हो चुकी है. वहीं, अब महज 21 पॉजिटिव का ही इलाज चल रहा है. बाकी 77 पॉजिटिव की रिपोर्ट नेगेटिव हो गई है. जिनके रिकवर होने के बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर क्वॉरेंटाइन अवधि खत्म होने पर होम क्वॉरेंटाइन करने के लिए घर भेज दिया गया है.

राजस्थान में कोरोना

राजस्थान में सोमवार को 277 नए कोरोना संक्रमित केस सामने आए हैं. जिसके बाद प्रदेश में कुल पॉजिटिव का आंकड़ा 10876 पर पहुंच गया है. वहीं, 6 लोगों की मौत की खबर भी सामने आई हैं, बता दें कि अब तक 246 लोगों की मौत कोरोना के चलते हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details