राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बीकानेर में नर्सिंगकर्मी सहित 2 लोगों की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, कुल संक्रमितों की संख्या हुई 119 - राजस्थान न्यूज

बीकानेर में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है. गुरुवार को भी यहां कोरोना वायरस से संक्रमित 2 लोगों की पुष्टि हुई है. जिसके बाद यहां कुल संक्रमितों का आंकड़ा 119 पर पहुंच गया है.

Bikaner News, Rajasthan News
बीकानेर में मिले 2 कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Jun 11, 2020, 3:28 PM IST

बीकानेर.जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. गुरुवार को भी यहां कोरोना वायरस के दो पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिसके बाद अब कुल संक्रमितों की संख्या 119 पर पहुंच गई है. जिनमें से अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, गुरुवार को जिन इलाकों में पॉजिटिव मिले हैं, उन इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है.

बीकानेर में मिले 2 कोरोना पॉजिटिव

पीबीएम अस्पताल बनता जा रहा है कोरोना का गढ़..

बीकानेर में लगातार तीसरे दिन कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज सामने आए हैं. गुरुवार को मिले पॉजिटिव मिले दो लोगों में से एक व्यक्ति कुछ दिन पहले ही चेन्नई से बीकानेर आया था. वहीं, दूसरा पॉजिटिव बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में नर्सिंग कर्मचारी है. दो दिन पहले पीडीएम का एक रेजिडेंट डॉक्टर भी कोरोना संक्रमित हुआ था.

पढ़ेंःकोरोना की जद में राजस्थान, बुधवार को 355 नए केस आए सामने, कुल संक्रमितों की संख्या 11,600

बुधवार को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के दो घंटे बाद ही महिला की मौत हो गई थी. हालांकि परिजनों का कहना है कि, करीब एक सप्ताह पहले महिला को पीबीएम अस्पताल से छुट्टी दी गई थी और सोमवार को उसे दोबारा भर्ती कराया गया था. ऐसे में अस्पताल में ही वो संक्रमित हुई, क्योंकि महिला की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं थी. ऐसे में अब पीबीएम अस्पताल में भी कोरोना संक्रमण का खतरा नजर आ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details