बीकानेर. जिले के नोखा थाना के आरकेपुरम क्षेत्र में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां घर में बने पानी के कुंड में मां और उसके दो बच्चों गिर गए. हादसे में दोनों मासूमों की मौत हो गई. वहीं मां को घायल अवस्था में तत्कालीन अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद प्रशिक्षु आरपीएस प्रेम कुमार चौधरी और नोखा थाना स्टाफ मौके पर पहुंचे और तत्काल ही दोनों बच्चों के शवों को अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया तो वहीं मां को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
घटना की जानकारी मिलने के बाद शनिवार को पड़ोस के लोग भी घटनास्थल पहुंचे और घटना को लेकर जानकारी लेते नजर आए. प्रशिक्षु आरपीएस प्रेम कुमार चौधरी ने बताया कि प्रथम दृष्टया घटना के बारे में कुछ भी कहना संभव नहीं है, लेकिन पुलिस मामले की जांच कर रही है. उन्होंने बताया कि घटना में दोनों मासूमों की मौत हो गई. हालांकि घटना की जानकारी मिलने के बाद आस पड़ोस के लोग महिला और दोनों बच्चों को निकालने में सफल हो गए, लेकिन अस्पताल ले जाते वक्त दोनों बच्चों की मौत हो गई. जिनका पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. वहीं महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.