राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मंत्रिमंडल विस्तार और राजनीति नियुक्तियों को लेकर माकन कर चुके हैं चर्चा...आलाकमान की है नजर : रामेश्वर डूडी

पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी के पिता और बीकानेर के नोखा के प्रधान और उप जिला प्रमुख रहे दिवंगत जेठाराम डूडी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ. इस दौरान पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और डूडी समर्थक मौजूद रहे.

bikaner news, बीकानेर की खबर
पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी

By

Published : Aug 19, 2021, 7:18 PM IST

Updated : Aug 19, 2021, 7:44 PM IST

बीकानेर.प्रदेश में चल रहे सियासी घटनाक्रम के बीच लगातार मंत्रिमंडल विस्तार और राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर खबरें आती रहती हैं. हर दिन एक नई तारीख की संभावना बताई जाती है. इसी बीच कांग्रेसी नेता प्रदेश में सब कुछ ठीक होने की बात कहते हुए जल्द ही मंत्रिमंडल विस्तार और राजनीति के मसले को हल होने की बात कह रहे हैं.

पढ़ेंःजन आशीर्वाद यात्रा : पोस्टर में वसुंधरा शामिल, लेकिन यात्रा से रहेंगी दूर...ये है कारण

गुरूवार को बीकानेर में किसान नेता जेठाराम डूडी की पुण्यतिथि कार्यक्रम में शामिल होने के बाद पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि आलाकमान की इस मसले पर पूरी तरह से नजर है.

पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी ने ईटीवी भारत से की बातचीत

उन्होंने कहा कि पिछले ढाई साल में प्रदेश सरकार ने बहुत से काम हुए हैं. ऐसे में कार्यकर्ताओं का भी हक बनता है और जल्द ही इस पूरे मामले का हल होगा और कार्यकर्ताओं को पूरा मान और सम्मान मिलेगा.

डूडी ने कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार और राजनीति नियुक्तियों को लेकर प्रदेश प्रभारी अजय माकन चर्चा कर चुके हैं और आलाकमान की स्तर पर इसका फैसला होना है और आलाकमान की इस पर पूरी नजर है.

रामेश्वर डूडी ने कहा कि कार्यकर्ताओं को मिलेगा सम्मान

इस दौरान डूडी ने कहा कि पिछली भाजपा सरकार के समय नेता प्रतिपक्ष रहते हुए उन्होंने कांग्रेस को मजबूत करने के लिए काफी काम किया और सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष किया.

पढ़ेंःजन आशीर्वाद यात्रा: केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने 'अलवर रिश्ते' का किया बखान, ESIC मेडिकल कॉलेज को लेकर बड़ा ऐलान

वहीं, केंद्र की भाजपा सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि किसान विरोधी सरकार ने केवल कॉर्पोरेट घरानों के लिए ही काम किया है और यह सरकार भाजपा की नहीं बल्कि सिर्फ मोदी की सरकार बन कर रह गई है उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव में देश की जनता इस सरकार को उखाड़ फेंकेगी.

Last Updated : Aug 19, 2021, 7:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details