राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बीकानेर: समझाइश से नहीं माने लोग तो ट्रैफिक पुलिस ने शुरू किया जुर्माना अभियान - सड़क सुरक्षा

सड़क सुरक्षा को लेकर लोगों की जागरूकता के लिए नए मोटर कानून आने के बाद ज्यादा जुर्माना हो गया है. ऐसे में लोगों में जागरूकता को लेकर बीकानेर में ट्रैफिक पुलिस की ओर से लगातार अभियान चलाया गया, लेकिन इसके बावजूद भी लोग बिना हेलमेट के चल रहे हैं. अब ट्रैफिक पुलिस ने सख्त अभियान शुरू करते हुए जुर्माना वसूलना शुरू कर दिया है.

bikaner news, penalty campaign
समझाइश से नहीं माने लोग तो ट्रैफिक पुलिस ने शुरू किया जुर्माना अभियान

By

Published : Mar 11, 2021, 9:31 AM IST

बीकानेर. सड़क सुरक्षा को लेकर सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से जहां केंद्र सरकार ने नए मोटर व्हीकल एक्ट के माध्यम से जुर्माना राशि को बढ़ाकर आम लोगों को सफेद करने का काम किया है. वहीं यातायात पुलिस भी लगातार जागरूकता को लेकर समझाइश कर रही है लेकिन बीकानेर में लगातार चलाई गई जागरूकता अभियान के बावजूद भी वाहन चालकों के स्तर पर बरती जा रही लापरवाही के बाद अब बीकानेर में यातायात पुलिस ने जुर्माने की कार्रवाई शुरू कर दी है.

समझाइश से नहीं माने लोग तो ट्रैफिक पुलिस ने शुरू किया जुर्माना अभियान

बीकानेर ट्रैफिक इंस्पेक्टर प्रदीप चारण के नेतृत्व में यातायात पुलिस शहर के अलग-अलग स्थानों पर वाहन चालकों से जुर्माना वसूलते हुए नजर आ रही है. दरअसल बीकानेर में लोगों में हेलमेट लगाने की आदत कम है, जिसके चलते अब यातायात पुलिस ने हेलमेट को लेकर अभियान शुरू किया है.

यह भी पढ़ें-राजस्थान में आमजन को जल्द मिलेगा राइट टू हेल्थ: रघु शर्मा

ट्रैफिक इंस्पेक्टर प्रदीप चारण का कहना है कि लोगों में जागरुकता को लेकर पूर्व में अभियान चलाकर समझाइश की गई और अब जुर्माने की कार्रवाई शुरू की गई है. उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य सड़क सुरक्षा के साथ ही वाहन चालक की जान की सुरक्षा है और इसको लेकर अब सख्ती बरतते हुए वाहन चालकों को हेलमेट लगाने के लिए पाबंद किया जाएगा, उसको लेकर अभियान चलाया जा रहा है और आने वाले दिनों में अभियान में तेजी लाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details