बीकानेर. सड़क सुरक्षा को लेकर सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से जहां केंद्र सरकार ने नए मोटर व्हीकल एक्ट के माध्यम से जुर्माना राशि को बढ़ाकर आम लोगों को सफेद करने का काम किया है. वहीं यातायात पुलिस भी लगातार जागरूकता को लेकर समझाइश कर रही है लेकिन बीकानेर में लगातार चलाई गई जागरूकता अभियान के बावजूद भी वाहन चालकों के स्तर पर बरती जा रही लापरवाही के बाद अब बीकानेर में यातायात पुलिस ने जुर्माने की कार्रवाई शुरू कर दी है.
बीकानेर ट्रैफिक इंस्पेक्टर प्रदीप चारण के नेतृत्व में यातायात पुलिस शहर के अलग-अलग स्थानों पर वाहन चालकों से जुर्माना वसूलते हुए नजर आ रही है. दरअसल बीकानेर में लोगों में हेलमेट लगाने की आदत कम है, जिसके चलते अब यातायात पुलिस ने हेलमेट को लेकर अभियान शुरू किया है.