बीकानेर.नोखा रोड़ स्थित गोगा गेट चौराहे पर बुधवार को अलग नजारा देखने को मिला. जहां सड़क सुरक्षा सप्ताह के दूसरे दिन एक निजी विद्यालय के बच्चों ने गोगा गेट चौराहे पर बाइक सवार राहगीरों को फूल देकर, हेलमेट पहनकर बाइक चलाने की अपील की.
यातायात नियमों की प्रति जागरूकता को लेकर यातायात पुलिस ने चलाया अभियान बता दें कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के दूसरे दिन यातायात नियमों की प्रति लोगों में जागरूकता लाने के लिए यातायात पुलिस ने अभियान चलाया. इसके तहत हाईवे से होकर गुजरने वाले बाइक सवार लोगों को गुलाब का फूल भेंट कर, हेलमेट पहनने की अपील की.
पढ़ें: अतिक्रमण पर चला पीला पंजा, यूआईटी ने शहर की सबसे पॉश कॉलोनी से हटाए कब्जे
यातायात निरीक्षक प्रदीप चाल में वाहन चालकों को समझाते हुए कहा कि आपकी जिंदगी की सुरक्षा ही आपके परिवार का भविष्य है. निरीक्षक ने बिना हेलमेट पहने बाइक चलाने वाले चालकों को यातायात नियम के पालन की शपथ दिलाई. इसके अलावा फूल बांट रहे बच्चों ने दुपहिया वाहन चालकों से हेलमेट पहनने की स्वीकृति के बाद ही उन्हें आगे-जाने दिया. स्कूली बच्चों के इस पहल की शहरवासी खूब प्रशंसा कर रहे हैं