बीकानेर. खाजूवाला में बिजली विभाग कार्यालय (Electricity Department Office) में सोमवार को हंगामा हो गया. बिजली कनेक्शन की फाइल जमा कराने पहुंचे कुछ लोगों ने वहां मौजूद कर्मचारी के साथ हाथापाई की जिसके बाद अन्य कर्मचारी आक्रोशित हो गए.
पढ़ेंःबहरोड़ SBI बैंक का ATM लूटने का प्रयास, ऐन वक्त पर पुलिस के पहुंचने से लुटेरों की साजिश नाकाम
एग्रीकल्चर कनेक्शन (Agriculture Connection) की फाइल लेकर तीन युवक पहुंचे. युवकों ने जेईएन (JEN) के साथ मारपीट की. सूचना के बाद पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर तीनों युवकों को हिरासत में ले लिया.
विद्युत विभाग के कनिष्ठ अभियंता अजय कुमार गोठवाल ने बताया कि वह कार्यालय में बैठे थे. इसी दौरान एग्रीकल्चर कनेक्शन की फाइल को लेकर तीन युवक पहुंचे. जहां फाइल को लेकर कुछ कहासुनी हो गई. जिसके बाद एक युवक ने JEN को थप्पड़ मार दिया. जिसके बाद विवाद बढ़ गया. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची ओर तीनों युवकों को हिरासत में ले लिया.
पढ़ेंःजयपुर-सिकंदराबाद ट्रेन में 10 लाख की चोरी, मामला दर्ज, चोरों की तलाश में जुटी पुलिस
सरकारी कार्यालय में पहुंचकर युवकों ने जेईएन के साथ जो मारपीट की उसके बाद विद्युत कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार कर दिया. पुलिस थाने पर पहुंचकर प्रदर्शन भी किया. पुलिस ने आरोपी युवकों को हिरासत में लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है.