राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बीकानेर में दो अलग-अलग हादसे में डूबने से तीन युवक की मौत

बीकानेर के जामसर थाना क्षेत्र के जगदेववाला गांव में हुए एक हादसे में दो युवकों की मौत हो गई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को मोर्चरी में रखवाया और परिजनों को घटना की जानकारी दी. बज्जू थाना क्षेत्र में भी नहर में डूबने से एक युवक की मौत हो गई है.

By

Published : Mar 12, 2021, 1:30 PM IST

Bikaner news, youths drowned in Bikaner
बीकानेर में दो अलग-अलग हादसे में डूबने से तीन युवक की मौत

बीकानेर.जामसर थाना क्षेत्र के जगदेव वाला गांव में शुक्रवार सुबह हुए एक हादसे में दो युवकों की मौत हो गई. घटना की जानकारी ग्रामीणों को हुई तो उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी, जिस पर जामसर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. जामसर थानाधिकारी गौरव खिड़ीया ने जानकारी देते हुए बताया कि सोलर प्लांट में काम करने वाले दोनों युवक पास में ही नहाने के लिए एक डिग्गी में आए थे.

यह भी पढ़ें-कामां पुलिस ने जानलेवा हमले के मामले में आरोपी को किया गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि दोनों युवक साथ आए थे, लेकिन एक युवक पहले ही नहाने के लिए कपड़े खोलकर उतर गया और इस दौरान शायद वह डूबने लग गया और उसे बचाने की कोशिश में दूसरा युवक सीधा ही डिग्गी में कूद गया, लेकिन दोनों ही पानी में डूब गए और डूबने से उनकी मौत हो गई. जामसर थानाधिकारी गौरव खिडिया ने बताया कि दोनों युवक चूरू जिले के रहने वाले हैं. दोनों मृतकों की पहचान हो गई है एक इस्लाम बरजांगसर गांव जिला चूरू का रहने वाला था तो दूसरे की पहचान आसिफ निवासी सज्जूसर जिला चूरू के रूप में हुई है. दोनों युवक जामसर में सोलर प्लांट में काम पर लगे हुए थे.

बज्जू में भी युवक नहर में डूबा

जिले के बज्जू थाना क्षेत्र में भी आरडी 923 नहर में डूबे युवक की कई घंटों की तलाश के बाद शव मिल गया है. युवक की शिनाख्त हो गई है और पवारसर वाला निवासी कालू सिंह के रूप में उसकी पहचान हुई है. पुलिस ने उसके परिजनों को सूचना दी और अब उसका पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details