बीकानेर.जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों के तीन युवक नहर में डूब गए. इसके बाद कई घंटों तक उनकी तलाशी की गई, लेकिन उनका अब तक कोई पता नहीं चल पाया है. बुधवार को महाजन थाना क्षेत्र के कंवरसेन लिफ्ट नहर में एक युवक डूब गया, इसकी जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उसकी तलाश शुरू की. लेकिन कोई पता नहीं लग पाया.
पढ़ें-अजमेर के मसूदा में हादसा, कुएं में गिरने से विवाहिता की मौत
वहीं, दूसरी घटना छतरगढ़ थाना क्षेत्र के घेघड़ा नहर आईजीएनपी 507 ब्रांच में हुई. जहां 6 दोस्त नहर के किनारे बैठकर पार्टी कर रहे थे. इनमें से दो युवक अचानक नहर में डूब गए. सूचना मिलने के बाद छतरगढ़ थानाधिकारी सुरेंद्र बारूपाल मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और गोताखोरों की मदद से नहर में तलाश करवाया. लेकिन दोनों युवकों का कोई पता नहीं चल पाया है.