बीकानेर. जिले के लूणकरणसर थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार सुबह सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई. हादसे में मारे गए तीनों लोग एक ही परिवार के हैं. इसमें एक मासूम भी शामिल है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों के शवों को लूणकरणसर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.
लूणकरणसर थानाधिकारी ईश्वर जांगिड़ ने बताया कि मृतक समीप के नाथवाना गांव के रहने वाले हैं. मृतक महिला अपनी बच्ची और अपने जेठ के साथ बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में डॉक्टर को दिखाने के लिए मोटरसाइकिल पर गांव से रवाना हुई थी. उपचना कराने में काफी देर हो गई. रात होने की वजह से उन्हें कोई और साधन नहीं मिला, इसलिए सभी बाइक से ही बीकानेर रवाना हो गए.