राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बीकानेरः सड़क हादसे में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत - बीकानेर सड़क हादसा

बीकानेर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर सामने आ रहे ट्रक और बाइक की टक्कर हो गई. इस हादसे में एक मासूम बच्ची सहित 3 लोगों की मौत हो गई. तीनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया है.

road accident in bikaner
सड़क हादसे में मासूम सहित एक ही परिवार के तीन की मौत

By

Published : Aug 29, 2020, 9:34 AM IST

बीकानेर. जिले के लूणकरणसर थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार सुबह सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई. हादसे में मारे गए तीनों लोग एक ही परिवार के हैं. इसमें एक मासूम भी शामिल है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों के शवों को लूणकरणसर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.

लूणकरणसर थानाधिकारी ईश्वर जांगिड़ ने बताया कि मृतक समीप के नाथवाना गांव के रहने वाले हैं. मृतक महिला अपनी बच्ची और अपने जेठ के साथ बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में डॉक्टर को दिखाने के लिए मोटरसाइकिल पर गांव से रवाना हुई थी. उपचना कराने में काफी देर हो गई. रात होने की वजह से उन्हें कोई और साधन नहीं मिला, इसलिए सभी बाइक से ही बीकानेर रवाना हो गए.

यह भी पढ़ें :शर्मनाकः लापता बेटे की तलाश में दिल्ली गए शख्स को उसकी पत्नी के सामने रॉड से पीटा, मौत

इस दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग पर सामने आ रहे ट्रक से बाइक की टक्कर हो गई और घटनास्थल पर ही तीनों की मौत हो गई. घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक को मौके पर छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है. परिजनों के आने के बाद शवों को पोस्टमार्टम किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details