बीकानेर.बीकानेर में अब कोरोना के कुल 14 पॉजिटिव सामने आ चुके हैं. मंगलवार को जारी रिपोर्ट में तीन और पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. इससे पहले बीकानेर में एक महिला की कोरोना से मौत भी हो चुकी है.
बीकानेर के मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि मंगलवार को कुल 83 सैंपल लिए गए थे. जिसमें तीन पॉजिटिव के सामने आए हैं. मीणा ने बताया कि कोरोना के असर को देखते हुए लगातार स्क्रीनिंग तेजी से की जा रही है.