राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Exclusive: बीजेपी नेताओं की तीन सदस्यीय कमेटी पहुंची बीकानेर, कहा- गहलोत सरकार फेल, पुलिस की अपराधियों से सांठगांठ - Criminal Incidents in Rajasthan

बीकानेर में लगातार हुई फायरिंग की घटनाओं के बाद प्रदेश सरकार को रिपोर्ट भेजने के लिए प्रदेश बीजेपी की ओर से गठित तीन सदस्यीय कमेटी शनिवार को हकीकत जानने के लिए बीकानेर पहुंची. कमेटी में सीकर से सांसद स्वामी सुमेधानंद, रतनगढ़ से विधायक अमिनेश महर्षि और पूर्व विधायक गोवर्धन वर्मा शामिल हैं. इस दौरान कमेटी सदस्यों ने Etv भारत से खास बातचीत की. इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा.

राजस्थान में आपराधिक घटनाएं  सांसद स्वामी सुमेधानंद  पूर्व विधायक गोवर्धन वर्मा  विधायक अमिनेश महर्षि  बीकानेर में फायरिंग  राजस्थान में कानून व्यवस्था  bikaner news  rajasthan news  gehlot government  Law and order in Rajasthan  Firing in Bikaner  MLA Aminesh Maharishi  Former MLA Govardhan Verma  MP Swami Sumedhanand
बीजेपी नेताओं की तीन सदस्यीय कमेटी पहुंची बीकानेर

By

Published : Oct 24, 2020, 11:06 PM IST

बीकानेर.जिले में लगातार हुई आपराधिक घटनाओं के बाद विपक्षी दल बीजेपी पूरी तरह से हरकत में आ गई है. शुक्रवार को बीकानेर में हुई फायरिंग की घटना में एक व्यापारी की मौत के बाद उग्र हुई प्रदेश बीजेपी ने तीन सदस्यीय कमेटी गठित कर मामले की जांच के लिए बीकानेर भेजी. कमेटी में सीकर से सांसद स्वामी सुमेधानंद, रतनगढ़ विधायक अमिनेश महर्षि और पूर्व विधायक गोवर्धन वर्मा शनिवार शाम को बीकानेर पहुंचे.

सांसद स्वामी सुमेधानंद से खास बातचीत

इस दौरान कमेटी सदस्यों ने स्थानीय बीजेपी कार्यकर्ताओं से घटनाओं को लेकर जानकारी ली. वहीं पीड़ित परिवार से भी मिले. इस दौरान कमेटी के सदस्य फायरिंग में मारे गए व्यापारी गिरिराज अग्रवाल के अंतिम संस्कार में भी शामिल हुए. बीकानेर सर्किट हाउस में ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए सांसद स्वामी सुमेधानंद ने आरोप लगाया कि करीब दो साल पहले जब राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनी. उस समय सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनना था, लेकिन अशोक गहलोत बैक डोर से एंट्री कर गए और मुख्यमंत्री बन गए. उसी समय से दोनों के बीच खींचातानी का दौर चल रहा है और इसी का नतीजा है कि उन्होंने गृह मंत्रालय अपने पास रख लिया.

यह भी पढ़ें:Exclusive: किसानों से जुड़े मामलों का डिजिटलाइजेशन करेगी सरकार, जल्द ही नए कानून लाए जाएंगे: हरीश चौधरी

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को अपनी सरकार बचाने की चिंता है और कानून व्यवस्था पर उनकी कोई पकड़ नहीं है. वे अपने विधायकों को मंत्रियों को पार्टी को संभालने में और सरकार को बचाने में लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि इसी का नतीजा है कि राजस्थान में अपराधों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है और पुलिस पर कोई पकड़ नहीं है. अपराधी बेखौफ इस तरह की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं.

विधायक अमिनेश महर्षि से खास बातचीत

यह भी पढ़ें:प्रस्तावित गुर्जर आंदोलन को लेकर सरकार अलर्ट, ADG और DIG ने बयाना पहुंचकर पंचों से की मुलाकात

इस दौरान हाथरस की घटना में मीडिया और विपक्ष के लोगों को पीड़ित परिवार से नहीं मिलने देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कोई न कोई कारण है. ऐसे में उन्हें उसकी जानकारी के अनुसार कदम उठाना चाहिए. आज हम लोग भी बीकानेर आए हैं, लेकिन हम लोग तीन कमेटी सदस्य के रूप में ही आए हैं और पूरा लवाजमा लेकर नहीं आए हैं. विपक्षी दल होने के नाते अपराधिक घटनाओं की शिकार पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के नाम पर राजनीति करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि राजनीति होनी चाहिए. लेकिन समाज की राजनीति नहीं होनी चाहिए और बीजेपी इस तरह की राजनीति में विश्वास नहीं करती है. पीड़ित परिवार के साथ पूरी तरह से खड़ी है.

यह भी पढ़ें:Special: दूध फटा और बन गया कलाकंद, 1947 में बाबा ठाकुर दास ने की थी शुरुआत

रतनगढ़ से विधायक अमिनेश महर्षि ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री को अपने निवास के बाहर निकलने की फुर्सत नहीं है और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के साथ वे केवल विधायकों पर और मंत्रियों पर नजर रखते हैं और उनके फोन टेप करवाने में व्यस्त हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में अराजकता का माहौल है और अपराधियों और पुलिस की सांठगांठ में इस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं.

पूर्व विधायक गोवर्धन वर्मा

वहीं पूर्व विधायक गोवर्धन वर्मा ने कहा कि प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष के निर्देशों पर हम यहां आए हैं और पूरी रिपोर्ट उनको बनाकर देंगे. पार्टी सरकार के कुशासन और इस तरह की होती घटनाओं पर आम आदमी के साथ खड़ी रहेगी. इससे पहले बीकानेर पहुंचने पर शहर बीजेपी अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह, महामंत्री मोहन सुराणा सहित अन्य पदाधिकारियों ने कमेटी के सदस्यों के साथ चर्चा की और बीकानेर में हुई घटनाओं पर अपना फीडबैक दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details