बीकानेर. रविवार को बीकानेर में एक दर्दनाक हादसा हुआ. जिले के उपनगर गंगाशहर में एक निर्माणाधीन बिल्डिंग भरभरा कर गिर जाने से 3 लोगों की मौत हो गई. वहीं घटना में 5 लोग घायल हो गए हैं. घायलों को अस्पताल ले जाया जा रहा है. प्रशासन के कई अफसर भी मौके पर पहुंचे हैं और राहत कार्य शुरू किए गए हैं.
जिले में रविवार शाम को बीकानेर में हुई हल्की बारिश के बाद जिले के उपनगर गंगाशहर में एक निर्माणाधीन बिल्डिंग अचानक ढह गई. हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई. वहीं घटना में 5 लोग घायल हो गए. हादसे के बाद आसपास मौजूद लोग घायलों को अस्पताल लेकर गए जहां तीन घायलों ने दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि हादसे में मरने और घायल होने वाले लोग निर्माणाधीन बिल्डिंग में काम करने वाले मजदूर थे. हादसे में मारे गए तीन मजूदरों में दो सगे भाई थे और तीसरा भी इसी परिवार का रिश्तेदार था. फिलहाल, घायलों का इलाज जारी है.
पढ़ें:डिवाडर पर लगी रेलिंग में घुसी तेज रफ्तार कार, पति की मौत...पत्नी और दो बच्चे जख्मी
बीकानेर के गंगाशहर नगर में जैन कॉलेज के सामने निर्माणाधीन बिल्डिंग में यह हादसा हुआ है. हादसे के बाद पुलिस और प्रशासन के लोग और स्थानीय पार्षद मौके पर पहुंचे. घटना के बाद केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुन मेघवाल और ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला ने भी घटना पर दुख जताते हुए अस्पताल प्रशासन के अधिकारियों से बातचीत कर घायलों को तत्काल चिकित्सा व्यवस्था मुहैया करवाने के निर्देश दिए.