बीकानेर. जिले के सेंट्रल जेल में बंद तीन कैदियों की कोरोना संदिग्ध होने की शिकायत मिली है. जिसके बाद मंगलवार को कैदियों को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिसमें दो कैदियों को कोरोना संक्रमितों के लिए बने आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करवाया गया है.
दरअसल, सेंट्रल जेल में बंद तीन कैदियों ने सर्दी, जुकाम, खांसी और बुखार की शिकायत जेल प्रशासन से की थी. जिसके बाद मंगलवार को जेल प्रशासन ने जेल चिकित्सकों को दिखाया. वहीं चिकित्सकों की सलाह पर उन्हें बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में दिखाया गया. जहां दो कैदियों को चिकित्सकों ने कोरोना के लिए बने आईसीयू वार्ड में शिफ्ट किया है.