बीकानेर.जिले में कोरोना के संक्रमण को लेकर अब धीरे धीरे राहत मिलती नजर आ रही है. सोमवार को जहां कोरोना के 31 पॉजिटिव सामने आए तो वहीं मंगलवार को 32 पॉजिटिव रिपोर्ट में हुए. पिछले कुछ महीनों में बीकानेर में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ा था और हालात यहां तक पहुंचे कि राज्य सरकार की ओर से क्रिटिकल शहरों में बीकानेर शुमार है, लेकिन पिछले 1 सप्ताह से लगातार कोना संक्रमण के मरीजों की संख्या में लगातार कमी आई और अब पिछले दो दिन में महज 63 ही पॉजिटिव सामने आए हैं.
उधर 1 दिसंबर से लेकर 31 दिसंबर तक राज्य सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन में पॉजिटिव आने वाले क्षेत्रों में कंटेंटमेंट जोन को लेकर जिला कलेक्टर के स्तर पर निर्णय के आदेशों के बाद मंगलवार को जिला कलेक्टर नमित मेहता ने जिले के अधिकारियों के साथ बैठक कर कंटेनमेंट जोन को लेकर नए दिशानिर्देश जारी किए.
मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में जारी नई गाइडलाइन के मुताबिक सभी व्यवस्थाएं को चाक चौबंद करने के निर्देश देते हुए जिला कलेक्टर ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में पॉजिटिव रोगियों की संख्या में कमी आई है और मृत्यु दर में भी कमी आई है. इसे कायम रखने के लिए प्रशासनिक अधिकारी एवं चिकित्सक समन्वय से काम करें.